रीवाविंध्य

Rewa News:अभाविप ने आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में सौंपा 11 सूत्री ज्ञापन


Rewa News MP : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रीवा आदर्श विज्ञान महाविद्यालय(Rewa Model Science College )इकाई द्वारा समय समय पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को हो रही समस्याओं को लेकर अपनी बात साथ में रखता आया है.

कि आज एक बार फिर से महाविद्यालय (College ) में व्याप्त समस्याओं को परिषद द्वारा आज महाविद्यालय में ज्ञापन सौंपा गया । अभाविप के इकाई मंत्री हर्ष साहू ने बताया कि प्राचार्य महोदय को 11 सूत्रीय मांगो सहित ज्ञापन सौंपा गया।

Rewa MADHYAPRADESH

जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने महाविद्याल कि समस्याओं को लेकर के महाविद्याल इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया इकाई मंत्री हर्ष साहू द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में लगे सीसी टीवी कैमरे बंद पड़े है जिस कारण महाविद्यालय में हो रही घटनाएं के आरोपियों का पता


नही चल पा रहा है कैमरे को तत्काल सुधार करवाया जाए महाविद्यालय में स्वच्छ पीने का पानी की व्यवस्था कराई जाए एवम् पानी की टंकी की संख्या बढ़ाई जाए । महाविद्यालय मे छात्रों के बैठने की उत्तम व्यवस्था कराई जाए ,

महाविद्यालय के खेल के मैदान मे सुधार कराएं जाए एवं पर्याप्त खेल संसाधनों की व्यवस्था की जाए, मुख्य गेट पर महाविद्यालय का मैप लगाय जाय ,महाविद्यालय मे स्वछता का ध्यान रखा जाए, महाविद्यालय मे स्थित मंच की मरमात् कराई जाए, महाविद्यालय मे नियमित कक्षाएं संचालित कराई जाए,

महाविद्यालय मे स्थित बोयेक्निकल् गार्डन को स्तेमाल करने योग्य बनाया जाए, नई शिक्षा नीति का अहम हिस्सा ncc गिर्ल पुनः शुरू किया जाए,महाविद्याल मे एकल खिड़की की व्यवस्था कराई जाए, महाविद्यालय मे शिक्षकों द्वारा आए दिन छात्रों के साथ अभद्रता की जा रही है ऐसे शिक्षकों के ऊपर तुरंत कारवाही की जाए।

प्रयोगिक लैब मे स्वछता का विशेष ध्यान रखा जाए एवं प्रायोगिक कक्षाएं जल्द से जल्द शुरू की जाए, प्राचार्य से छात्रों को मिलने की स्वत्तंत्र व्यवस्था की जाए, महाविद्यालय मे गार्ड द्वारा छात्रों के साथ आए दिनों दुर्वव्हार किया जा रहा जिसको संज्ञान मे लेते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही कर हटाया जाए।

जिसमें प्रमुख रूप से रीवा भाग सयोजक रिशु तिवारी,नगर विधार्थी विस्तरिका पूर्णिमा सिंह , नगर सह- मंत्री जंहवी तिवारी नगर महाविद्यालय प्रमुख अर्पित तिवारी नगर SFD प्रमुख सत्यम तिवारी, राहुल पाण्डे, निलेश सिंह, मयंक मिश्र, सौरभ पाण्डे, प्रेशिका शुक्ल, अभिनय मिश्रा, खुशी तिवारी, याशी सिंह, रिमझिम द्विवेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

ALSO READ Rewa Accident : रीवा बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर बाइक सवार की हुई मौत

#rewa, #mprewa,

22 Comments

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.