रीवा

rewa corex news गुढ़ थाना पुलिस नें नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते आरोपी को किया गिरफ्तार

फ़ाइल फोटो

________________________________
गुढ़ -:
_______
mp rewa corex news रीवा जिले में बढ़ते अपराधों व युवा वर्ग को नशे की आगोश में फँसते देख माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा के निर्देशानुसार गुढ़ थाना पुलिस नें सकारात्मक व सराहनीय कार्य करते हुए मुखविर की सूचना पर ग्राम बदवार-सीतापुर मोड़ से एक ब्यक्ति को बिना नम्बर की मोटर सायकल हीरो एक्सट्रीम सहित 60 शीशी प्रतिबन्धित अवैध नशीली कफ सीरफ कीमत लगभग 72,000 हजार सहित गिरफ्तार किया।

REWA COREX NEWS
REWA COREX NEWS


प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार गिए गये आरोपी राहुल उर्फ बबुल साकेत पिता हीरालाल साकेत उम्र 18 वर्ष 06 माह

निवासी ग्राम दुआरी का है।गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध गुढ़ थाना प्रभारी नें एन.ड़ी.पी.एस.एक्ट की कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार

आरोपी से पुलिस द्वारा पूँछताँछ की गयी,आरोपी द्वारा बताए गये अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से जारी है।

गिरफ्तार गिए गये आरोपी को पकड़नें में मुख्य भूमिका उप निरीक्षक अरविन्द सिंह राठौर,पी.एस.आई.चेतन मार्सकोले,स.उ.नि.अंजनी सिंह,आरक्षक विकास तिवारी,आरक्षक संतोष ड़ाबर,आरक्षक प्रमोद बारस्कर,मनोज यादव,आरक्षक मनीष पाण्ड़ेय,संतोष मिश्रा की अहम व सराहनीय भूमिका रही।

जप्त मसरूका -: 60 शीशी प्रतिबन्धित अवैध नशीली कफ सीरफ कीमत 72,000 हजार रूपये एवं बिना नम्बर की हीरो एक्सट्रीम मोटर सायकल कीमत 80,000 हजार रूपये।

Rewa में धारा 144 लागू, नये साल में इन लोगों को जाना पड़ेगा जेल

also read 

#rewa corex news,

52 Comments

Leave a Reply

Related Articles