सीधी

Sidhi Accident :भीषण एक्सीडेंट में उड़े चीथड़े, रक्तरंजीत हुई सड़के

Madhyapradesh Sidhi : फिर एक बार सीधी की सड़क हुई रक्त रंजीत खड़े बाइक सवार को बल्कर ने कुचला मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।

Sidhi MP News accident today बड़ी खबर है सीधी जिले से जहां कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बढौरा तिराहा में रोड किनारे खड़े बाइक सवार को

अनियंत्रित बल्कर ने बुरी तरह से कुचल दिया जिससे युवक की मौके ही दर्दनाक मौत हो गई ।

बताया गया कि बालमुकुंद पाल पिता विश्वनाथ पाल उम्र तकरीबन 40 वर्ष निवासी ग्राम रघुनाथपुर, बरहट जिला रीवा पेसे से राजमिस्त्री टाइल्स सेटिंग का कार्य किया करता था।

जो अपने काम पर जा ही रहा था की फोन आने के बाद युवक रोड के किनारे खड़ा होकर साइड में बात करा रहा था् कि रीवा की तरफ से तेज रफ्तार अनियंत्रित बल्कर ठोकर मारते हुए कुचल दिया,

जिससे युवक बुरी तरह से हादसे का शिकार हो गया।
और मृतक परिवार के घर में मातम पसर गया वही परिजनों का तो रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।

हादसे की खबर लगने के बाद संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थल पंचनामा कार्यवाही करते हुए बोडी को कब्जे में लेकर सीधी शव परीक्षण गृह लाया गया,

जहां पोस्टमार्टम उपरांत मर्ग कायम कर लाश अंत्येष्टि के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है एवं मामले को विवेचना में लिया गया है।

ALSO READ

MP NEWS : सब इंस्पेक्टर ने कमरे में फाँसी लगाकर किया ख़ुदकुशी

Devar Bhabhi story : चार बच्चों की मां देवर संग हुई फरार , मामला हुआ

Sidhi, #MADHYAPRADESH,

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.