
MP REWA NEWS VINDHYA MAUGANJ MANGAWAN BAIKUNTHPUR
रीवा , देवतालाब ।
REWA NEWS : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर जिला कांग्रेस कमेटी रीवा के जिला अध्यक्ष श्री त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत जी के मार्गदर्शन में देवतालाब में जन जागरण पदयात्रा एवं सदस्यता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
MP REWA NEWS : देवतालाब विधानसभा में पूर्व विधायक श्रीमती विद्यावती पटेल जी के नेतृत्व में जन जागरण पदयात्रा हुई यात्रा के समापन में त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत ने कहा कि जन जागरण पदयात्रा भाजपा सरकार की झूठी योजनाओं की पोल खोल देगी यह यात्रा मील की पत्थर साबित होगी भाजपा की सरकार किसानों के साथ जुल्म कर रही है ।
बेरोजगार रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं महंगाई सरसों का तेल आसमान छू रही है रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है ।
इस अवसर पर ब्रज भूषण शुक्ला, विधानसभा देवतालाब यात्रा प्रभारी राजू सिंह सेंगर, पूर्व विधायक डॉक्टर आई एम पी वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देवतालाब आनंद सिंह, रघुराजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गुरु तिवारी, नईगढ़ी ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश पटेल ,डॉ एस.एस तिवारी, आरबी शर्मा , वीर बहादुर सिंह, घोरहा महाराज देवेंद्र मिश्रा, लल्लू राम शर्मा, राज बहादुर सिंह संजय सिंह सुरेश प्रसाद द्विवेदी राजेंद्र पटेल राम प्रताप वर्मा ऋषिराज पांडे शिव बहोर मिश्रा,एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।
ALSO Rewa News:अभाविप ने आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में सौंपा 11 सूत्री ज्ञापन
#REWA,