MP पूर्व प्रेमी की हुई भरे बाजार मे चप्पलों से पिटाई, सामने आयी ये वजह :Madhyapradesh News
मध्यप्रदेश /शिवपुरी (Madhyapradesh News) : मध्यप्रदेश के शिवपुरी मे उस वक़्त भरे बाजार हंगामा खड़ा हो गया, जब एक लड़की अपने पूर्व प्रेमी को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया ।
क्या है पूरा मामला
Madhyapradesh News मामला शिवपुरी के सरोज गाँव का बताया जा रहा है ।
जहाँ एक युवती माँ के इलाज के लिए सिरसौद गई हुई थी ।
वही उसके साथ उसका पति और पिता भी थे ।
पहुँच गया पूर्व प्रेमी
Madhyapradesh News जानकारी के अनुसार प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका के कही और शादी किये जाने से काफी गुस्से मे था ।
और लड़की के पिता से विवाद करने लगा ।
Madhyapradesh News विवाद बढ़ता देख युवती ने प्रेमी युवक की ही चप्पलों से पिटाई करना शुरू कर दिया ।
और युवती के पति ने भी लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया ।
इस दौरान आसपास के लोग भीड़ बनाकर इस तमाशे को देखते रहे,
घटना के संबंध में बताया गया कि युवक बहुत दिनों से युवती को परेशान कर रहा था.
जिससे तंग आकर युवती ने उसकी पिटाई कर दी.
ALSO Rewa News:अभाविप ने आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में सौंपा 11 सूत्री ज्ञापन
#Madhyapradesh News,