सीधी

Sidhi News: ग्रामवासियों ने लगाया युवक पर आतंकी गतिविधि का आरोप

Sidhi News Today : ग्राम पंचायत चुनाव में हारे कुछ धर्म के ठेकेदार नहीं पचा पा रहे हार

आरोप व शिकायत की लगी झड़ी सरपंच को कई बार सचिवालय भोपाल से जांच उपरांत मिले क्लिन चिट।

Sidhi News Today : सिहावल। सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल का 1 गांव बाकी है जहां धार्मिक उन्माद होने की आशंका ग्राम पंचायत के सरपंच पति एवं ग्राम पंचायत के लोग जता रहे हैं।


पूरा मामला यह है कि ग्राम पंचायत के सरपंच पति योगेश तिवारी एवं ग्राम पंचायत के लोग
मीडिया से एक्सप्लोसिव बातचीत
में बताएं हैं कि बीते पंचायती राज के चुनाव में ग्राम पंचायत बाकी में भी सरपंच पद का चुनाव हुआ था इस चुनाव में मैनुद्दीन पिता अब्बास बॉक्स, नियाज अहमद पिता मोहम्मद अहमद, अली हुसैन पिता समसुदीन, मोहम्मद निसार आलम

षड्यंत्रकारी मेढौली ,अक्झीर मोहम्मद पिता हावूले बॉक्स, अहमद अली ,लालता साहू, फारूक मोहम्मद ,आजाद मोहम्मद, छोटे पिता शकूर मोहम्मद, उक्त लोगों को शिकस्त हार का सामना करना पड़ा और हमें ग्राम पंचायत की समस्त जनता जनार्दन ने प्रचंड मतों से जिताया था


जिसमें पूर्व सरपंच सहित ग्राम पंचायत बांकी के कुछ नुमाइंदे व ग्राम मेढौरी का रहनेवाला धर्म क ठेकेदार एक है जो पूर्व में हमसे 40,000 की फिरौती मांगी थी व ग्राम पंचायत के कुछ नुमाइंदे 50,000 का गुंडा टैक्स मांगे थे.

उनके द्वारा यह कहा गया कि दे दो पैसा और ऐसा मामला खत्म कर दो, ना देने पर दिन-ब-दिन एक नए झूठे मुकदमे दर्ज करा कर साफ-सुथरी छबि को बदनाम करने का कोशिश कर रहे हैं जबकि भोपाल की टीम के द्वारा दो से तीन बार जांच के बाद भी क्लीन चिट मिल चुकी है


ये आस्तीन के सांप अपनी हरकत से नहीं आ रहे बाज! हाल ही में जो लोग यहां नहीं है बाहर में है उनके नाम से फर्जी रिपोर्ट नजदीकी पुलिस चौकी सिहावल में लोगों द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कराई था जिसको लेकर मामले की सच्चाई जानने के बाद हमने उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया है.


लेकिन प्रतिबादियों के भारी दबाव के कारणअब तक चौकी में पदस्थ इन्हीं धार्मिक ठेकेदारों के रिश्तेदार है जिस कारण से अभी तक जांच नहीं हो पाई जिससे पुलिस की कार्यवाही पर हमें संदेह हो रहा है।.


सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो से लगाया जा रहा कयास कहीं पाकिस्तान से कनेक्सन तो नही
इनका एक सोशल मीडिया पर ऑडियो भी वायरल जिसमें साफ तौर पर आप सुन सकते हैं किस तरह से हिंदू मुस्लिम दंगे भड़काने की बात कह रहे हैं.


अगर इनकी जांच हो जाए तो कई बड़े खुलासे हो सकते हैं क्या इनके कनेक्शन पाकिस्तान से तो नहीं जुड़े हैं। ऑडियो को सुन ऐसी बात प्रतीत हो रहा है
ऐसे लोगों कि प्रशासन सक्रियता से जांच करे तो कई बड़े खुलासे हो सकते हैं?।
अगर जांच नहीं हो पाती तो आने वाले दिन में बड़ा खतरा हो सकता है।


उक्त बातें करते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच सहित समस्त लोगों ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।
बहरहाल बायरल ऑडियो की पुष्टि मीडिया नहीं करती कि ऑडियो कब का है और किसका है।

ALSO READ Sidhi Accident : सीधी में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट, सड़कें हुई लाल!

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.