Entertainment

Rakhi Sawant के पति को हुई जेल, क्या है रीवा कनेक्शन

Rakhi Sawant ने रीवा की तनु सिंह चंदेल पर लगाया पति के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

Rakhi Sawant News Rewa Today : राखी सावंत (Rakhi Sawant) वैसे तो हर दिन मीडिया में सुर्खिया बटोरती है। पर इन दिनों पति के साथ उनके झगड़े ने एक बार फिर बवाल पैदा किया है ।

टीआरएस कॉलेज रीवा (Sawant In Rewa)की छात्र है तनु सिंह चंदेल

सूत्रों की माने तो तनु सिंह चंदेल( Tanu Singh Chandel Rewa) रीवा की रहने वाली है, और उसका सम्बन्ध रीवा के ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय से है. तनु सिंह चंदेल का राखी सावंत
के पति आदिल खान दुर्रानी के साथ अवैध सम्बन्ध की खबरें सुर्खियों में है ।

Rakhi Sawant husband news

आदिल खान दुर्रानी ने राखी सावंत के लूटे डेढ़ करोड़ रूपये( Aadil khan Durrani )

आदिल खान दुर्रानी(Adil khan Durrani news Today ) ने राखी सावंत के अकाउंट से डेढ़ करोड़ रूपये निकाल कर धोखा दिया है । आदिल उन रूपये को अपने बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट किया है. वही आदिल खान दुर्रानी की पहले से ही शादी हो रखी है ।
इसके अलावा राखी सावंत के पति का चक्कर इंदौर और रीवा की रहने वाली लड़की से सामने आया है ।

राखी सावंत को आया चक्कर( Rakhi Sawant on Husband news)

राखी सावंत इन सब बातों को मीडिया से ज़ब बता रही थी तो उन्हें चक्कर आ गया है । राखी सावंत की शिकायत पर उनके पति आदिल खान दुर्रानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल पहुँचा दिया है ।

ALSO READ Rewa Accident : रीवा बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर बाइक सवार की हुई मौत

#rakhi Sawant, #entertainment,

Related Articles