
MP SINGARAULI NEWS
Madhyapradesh Singarauli News Today : मध्यप्रदेश के सिंगरौली में नहीं थम रहा है अपराध, हत्या से बाद इलाके में मचा हड़कंप
MP Singarauli Murder News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है । एक बार फिर बैढ़न थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी गोभा के अंतर्गत ग्राम ऊर्ती में एक 42 वर्ष के अधेड़ की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक वीरेंद्र कुमार गुर्जर पिता मोती लाल गुर्जर उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी बदरघटा टोला भलछेरा द्वारा हाफिज मुसलमान ऊर्ती के यहां पिछले 2 दिनों से लकड़ी काटने का कार्य कर रहा था।
जिस पर बीते दिवस अपनी पत्नी से मृतक वीरेंद्र कुमार गुर्जर ने कहा कि मै लकड़ी काटने जा रहा हूं जहां पर आज सुबह कुछ गांव के लोगों ने जंगल में शव को देखकर पुलिस को सूचना दी।
जिस पर विंध्यनगर सी.एस.पी. देवेश पाठक व गोभा चौकी प्रभारी अखिलेश अग्निहोत्री अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेंजवा दिया वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ALSO
SINGARAULI NEWS MURDER,