
GIRISH GAUTAM HEALTH UPDATE
Rewa : Girish Gautam Health Update : विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की रीवा शासकीय निवास में बिगड़ी तबीयत , गंभीर हालत में भोपाल किया गया रेफर
Rewa news Girish Gautam : मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश (MP speaker Girish Gautam ) गौतम की तबीयत आज दोपहर में अचानक खराब हो गयी, जिसके बाद रीवा से भोपाल तक अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया , उनके स्वास्थ्य की चिंता को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से भोपाल स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर भेजा गया। जो तकरीबन 3:00 रीवा हवाई पट्टी पहुंचा।

परिजनों संग भोपाल हुए रवाना
आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (MP speaker Girish Gautam) परिजनों संग स्वास्थ्य लाभ हेतु इस स्पेशल विमान से इलाज हेतु भोपाल रवाना किए गए ।
Rewa News : 6 बच्चों का पिता दुल्हन लेकर हुआ फरार, दूल्हा करता रहा इंतजार
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ( MP speaker Girish Gautam) को सर्वप्रथम शासकीय निवास में डॉक्टरों की देखरेख में उपचार किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें भोपाल रवाना कर दिया गया ।
हाई ब्लड प्रेशर की है दिक्कत
आपको बता दें कि जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम( girish Gautam health ) को हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत हो गई है।
जिसकी वजह से कमजोरी और बेचैनी महसूस हो रही है।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बोदा बाग स्थित निवास से पहले चोरहटा हवाई पट्टी ले जाया गया , उसके बाद स्पेशल विमान से भोपाल रवाना किया गया।
MP SPEAKER GIRISH GAUTAM HEALTH UPDATE
जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान कौन थे उनके स्वास्थ्य उपचार की मानिटरिंग कर रहे हैं , और उन्होंने निर्देश दिया है कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अच्छे से देखभाल की जाये।
आगामी कार्यक्रम होंगे निरस्त
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की तबीयत अगर ज्यादा बिगड़ जाती है तो उनके आगामी कार्यक्रम निरस्त किए जा सकते हैं, आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से इस समय विकास यात्रा निकल रही है , जहां पर विकास के कार्यों के भूमिपूजन उद्घाटन सहित लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है ।
ALSO
8 thoughts on “Rewa Breaking : विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam )की बिगड़ी तबियत, नाजुक हालत में भोपाल रेफर”