
Indore Couple Murder case : इंदौर के लापता दंपती मामले में मेघालय पुलिस ने बताया है कि मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने सरेंडर कर दिया है जबकि तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर में सरेंडर किया है.
वहीं, सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने मेघालय पुलिस पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए अपनी बेटी सोनम को बेगुनाह बताया है.
सोमवार की सुबह इंदौर के लापता दंपती से जुड़े मामले पर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए नई जानकारी दी थी.
सागर जिले से भी हुई गिरफ्तारी
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सागर जिले से एक आरोपी की गिरफ्तारी पर एएसपी सागर संजीव उइके ने कहा, “मेघालय पुलिस ने हमसे संपर्क किया और वे यहां भी आए। मामले के एक आरोपी आनंद पटेल की लोकेशन बसारी में पाई गई। संयुक्त अभियान के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है और मेघालय पुलिस उसे आगे की जांच के लिए ले गई है… वह इंदौर का रहने वाला है।”
ASP लोकेश सिन्हा ने कहा, “वह इंदौर का रहने वाला है और तकनीकी तथ्यों के आधार पर उसकी लोकेशन यहीं पाई गई। मेघालय पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और उसे पकड़ लिया। वह यहां अपने रिश्तेदार के घर पर रह रहा था।