मध्यप्रदेशरीवा

Mauganj News : मऊगंज से अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ़्तार

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,आरोपियों से चल रही पूछतांछ

 

Mauganj news : बीती रात मऊगंज पुलिस को मुखबिर की सहायता से बड़ी सहायता हाथ लगी है। पुलिस ने तस्करो के साथ साथ एक सप्लायर को भी पकड़ा है। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है।

 

मुखबिर ने दी सूचना

पुलिस को सूचना मिली थी की दो तस्कर साइकिल से थाना क्षेत्र में आकर नशे की बिक्री करते है। आज फिर जैसे ही तस्कर बिक्री करने पहुंचे तो , पुलिस ने इन्हे गिरफ़्तार कर लिया है।

 

 

पुलिस ने बाईपास में घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 78 शीशी नशीली सिरप जब्त की। आरोपी एक बोरी में भरकर नशीली सिरप बेंचने के लिए आए थे। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें पुष्पेन्द्र मिश्रा पिता राजकुमार मिश्रा 23 साल निवासी भेसोड़ बलाय पहाड़ जिला मिर्जापुर, अमरनाथ पिता रामजतन 33 साल निवासी पटेहरा जिला मिर्जापुर यूपी शामिल है।

 

टी आई हनुमना का बयान आया सामने

आरोपी नशीली सिरप लेकर उसे हनुमना क्षेत्र में बेंचने के लिए आए हुए थे जिनको मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से नशीली सिरप जब्त हुई है। उनको नशीली सिरप देने वाले सप्लायर को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। उनसे कारोबार के बारे में जानकारी लेने का प्रयास पुलिस कर रही है।

Indore Couple Murder case : राजा रघुवंशी मामले में सोनम सहित पांच गिरफ्तार

Leave a Reply

Related Articles