REWA :निवेदक, कांग्रेस कमेटी हनुमना तथा समस्त कांग्रेस कमेटी सदस्य जिला रीवा मध्यप्रदेश
REWA Madhyapradesh :प्रताप भानू शर्मा पूर्व सांसद मुख्य अतिथि
मऊगंज विधानसभा के पूर्व विधायक माननीय सुखेन्द्र सिंह बंन्ना
जी हां आप को बता दूं कि रीवा जिले के विधानसभा छेत्र मऊगंज जनपद पंचायत हनुमना में हांथ से हांथ जोड़ों अभियान में में सामिल रहे पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा तथा मऊगंज विधानसभा के पूर्व विधायक माननीय सुखेन्द्र सिंह बंन्ना जी साथ ही सभी कांग्रेस कमेटी के सदस्य उपस्थित रह कर हांथ से हांथ जोड़ों
अभियान की बैठक आज दिनांक 28/12/2022 को जनपद पंचायत हनुमना में ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए महानुभाव महिला एवं पुरुष के समक्ष बैठक का
आयोजन किया गया सभी कांग्रेस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम में जन सेवा एवं जनसंपर्क किया गया तथा सभी उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा हम सभी एक जुट होकर ऐसे भ्रष्ट सरकार को यहां से निकलने का प्रयास
करें ताकि हमारे देशवासियों को इस तरह की परेसानियों से बचाया जा सके देखने को मिलता है कि हमारे देश में आज आए दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना चलाई गई है लेकिन शायद इसका मतलब यह देखने को मिल रहा है.
बेटी भगाओ बहू और बेटियां आजतक सुरक्षित नहीं है कहीं उनकी हत्या कर दी जा रही है तो कहीं बहू और बेटियों को देश से बाहर भगाया जा रहा है हमारे देश में बहू बेटी सुरक्षित नहीं है इस बजह से समस्त कांग्रेस कमेटी के सदस्य उपस्थित रह कर बहू बेटी सुरक्षित रहे तभी हम सभी सुरक्षित रह सके गे
क्यों कि उसी से हम सभी को सुरक्षा प्रदान किया जा सके गा हम सभी उसी तरह की बहू बेटी की संतान हैं और आने वाली संतान भी उन्हीं बहू बेटी से इस धरती पर अवतरण होता रहे हम सभी समाज की बहू बेटी सुरक्षित रहे इसी से हमारे देश को भी सुरक्षित रखा जा सकता है.
One Comment