सीधी

MP SIDHI NEWS : जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित

MP SIDHI NEWS TODAY : कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सतकर्ता और सावधानी आवश्यक .विधायक श्री शुक्ल

कोविड अनुरूप व्यवहार का करें पालन .कलेक्टर श्री
खान

संक्रमण से बचाव के लिए चलाया जाएगा रोको.टोको

अभियान.पुलिस अधीक्षक श्री कुमावत

रिपोर्ट : पुष्पेंद्र विश्वकर्मा संवाददाता सीधी

MP SIDHI NEWS : सीधी/ 29 दिसम्बर 2021
देश एवं प्रदेश में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को
दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक का
आयोजन किया गया। बैठक में कोविड संक्रमण से बचाव की भावी
रणनीति तथा तीसरी लहर को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल कलेक्टर


SIDHI SAMACHAR TODAY : मुजीबुरर्हमान खान पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत अपर कलेक्टर बी के
पाण्डेय समस्त उपखण्ड अधिकारी समिति के सदस्य इंद्रशरण सिंह चैहान
पुष्पराज सिंह चैहानए सुरेश सिंह डाॅ अनूप मिश्रा डाॅ राजेश मिश्रा
रमेश अग्रवानी भोला गुप्ता कमल कामदार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डाॅ. आई जे गुप्ता सिविल सजर्न डाॅ. एस बी खरे सहित
संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

15 वषर् से अधिक उम्र के बच्चों को 3 जनवरी से लगेगा टीका
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅण् गुप्ता ने बताया कि 15 वषर् से
18 वषर् तक के बच्चों को 3 जनवरी 2022 से को.वैक्सीन के डोज
लगाए जाएगें। वैक्सीन लगाने के लिए एक जनवरी से रजिस्टेªशन का कायर्
प्रारंभ होगा। बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए विद्यालयवार कायर् योजना
तैयार की जा रही है। डाॅण् गुप्ता ने बताया कि इसके साथ ही


फ्रंटलाईन वकर्र तथा 60 वषर् से अधिक उम्र के को माॅबिर्ड
व्यक्तियों को 10 जनवरी 2022 से बूस्टर डोजध्प्रिकाशनरी डोज लगाया
जाएगा।


सिविल सजर्न डाॅण् खरे ने बताया कि जिला चिकित्सालय में कोविड
की तीसरी लहर को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।
बच्चों के लिए पीआईसीयू वाडर् तथा एचडीयू वाडर् तैयार हो गया
है। जिला चिकित्सालय में 154 आॅक्सीजन सप्लाई युक्त तथा 10 कोविड
आईसीयू बेडों की उपलब्धता है।


समाचार क्रमांक 217.3201 फोटो क्रमांक
101ए 102
………………
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लंबित सत्यापन पूणर्
करने के कलेक्टर ने दिए निदेर्श
सीधी 29 दिसम्बर 2021


मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में हितग्राहियों का भुगतान पीण्
एमण् किसान योजना में पंजीयन तथा सारा एप में सत्यापन के उपरान्त किया जाता
है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ कुछ किसानों को सत्यापन
के अभाव में नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर मुजीबुरर्हमान खान द्वारा
समस्त तहसीलदारों को किसानों के लंबित सत्यापन की कायर्वाही समय.सीमा
में पूणर् करने के निदेर्श दिए गए हैं।
जिले में एक लाख 21 हजार 816 हितग्राहियों को प्रधामंत्री
किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो रहा है। जबकि मुख्यमंत्री कल्याण योजना का लाभ एक लाख 11 हजार 204 हितग्राहियों को प्राप्त हो
रहा है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनान्तगर्त

तहसील रामपुर नैकिन में
2156ए मझौली में 1658ए गोपद बनास में 1324ए सिहावल में 2062ए
बहरी में 1083ए चुरहट में 679 तथा कुसमी में 1799 हितग्राहियों
का सत्यापन लंबित है।
कलेक्टर श्री खान द्वारा सत्यापन की कायर्वाही निधार्रित समय.सीमा
में पूणर् करने के निदेर्श दिए गए हैं। उन्होने समस्त उपखण्ड
अधिकारियों को प्रतिदिन समीक्षा कर प्रगति से अवगत कराने के निदेर्श दिए गए
हैं।
समाचार क्रमांक 218.3202
………………
त्रि.स्तरीय पंचायत आम निवार्चन 2021.22
निवार्चन संबंधी समस्त कायर्वाहियां निरस्त
सीधी 29 दिसम्बर 2021


उप जिला निवार्चन अधिकारी ;स्थानीय निवार्चनद्ध ने जानकारी
देकर बताया है कि मण्प्रण् राज्य निवार्चन आयोग द्वारा आयोग के आदेश
दिनांक 04ण्12ण्2021 के द्वारा त्रि.स्तरीय पंचायतों के आम निवार्चन वषर्
2021.22 हेतु जारी निवार्चन समय अनुसूची कायर्क्रम एवं उनके अनुसरण
में की गई निवार्चन संबंधी समस्त कायर्वाहियों को निरस्त किया गया
है। उन्होने समस्त रिटनिंर्ग ऑफिसर को निदेर्शित किया है कि आयोग
के आदेशानुसार आवश्यक कायर्वाही किया जाना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 219.3203
………………
जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक 31 दिसंबर को
सीधी 29 दिसम्बर 2021

कायर्पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड ने जानकारी देकर
बताया है कि जल जीवन मिशन के अंतगर्त प्रगतिरत कार्यो की समीक्षा बैठक
दिनांक 31122021 को कलेक्टर सभागार में दोपहर 3 बजे से आयोजित
की जायेगी। उन्होने सभी संबंधितो को सूचित किया है कि बैठक में
निधार्रित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

………………
जिले में औसत वर्षा 10064 मि.मी. दर्ज
सवार्धिक वर्षा बहरी में
सीधी 29 दिसम्बर 2021
अधीक्षक भू.अभिलेख ने बताया कि 29 दिसम्बर को
सीधी जिले में 69 मि. मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील रामपुर
नैकिन में 30 मि. मी. चुरहट में 10ण्0 मि. मी. गोपद बनास में 34 मि.
मी. सिहावल में 6ण्0 मि. मी. बहरी में 50 मि. मी. मझौली में 16ण्0
मि. मी. और कुसमी में 50 मि. मी. वर्षा हुई है।


उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 10064 मि. मी. औसत
वर्षा दर्ज हुई है। 01 जून से 29 जुलाई 2021 तक तहसील बहरी में
सवार्धिक वर्षा 11634 मि. मी. दर्ज की गई है। तहसील रामपुर नैकिन
में 9487 चुरहट में 10720 गोपद बनास में 9984 सिहावल में
1076 मझौली 9420 मि. मी. और कुसमी में 8437 मि. मी. औसत
वर्षा हुई है जबकि गतवर्ष इसी अवधि में जिले में 9067 मि. मी.
औसत वर्षा दर्ज हुई थी। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 997 मि.
मी. औसत वर्षा कम हुई है।

ALSO REWA News:हांथ से हांथ जोड़ों अभियान के तहत संयुक्त कार्यकर्ता बैठक जनपद पंचायत हनुमना में

#sidhi news , #sidhi,

Leave a Reply

Related Articles