रीवा

GST RAID IN REWA रीवा में बॉबी मोबाइल शॉप पर GST विभाग का छापा, डेढ़ करोड़ की हेराफेरी का आरोप

GST RAID IN REWA MP NEWS रीवा । रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा में संचालित प्रतिष्ठित शॉप बॉबी मोबाइल में जीएसटी में हेराफेरी के आरोप को लेकर छापेमारी की गई।

मिली जानकारी के अनुसार शहर में एक ही नाम से दो दुकानें संचालित की जा रही थी, संचालक सौरव दिगवानी द्वारा 2019 – 20 में खरीद बिक्री के दौरान डेढ़ करोड़ से अधिक का जीएसटी में हेरफेर पाया गया है।

MP GST RAID TODAY जीएसटी विभाग की 22 सदस्यीय टीम दो दुकानों सहित संचालक सौरव दिगवानी के यहां भी छापा मारा है, इस दौरान दुकान और घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जप्त कर लिए गए हैं.


MP REWA GST TEAM ACTION जीएसटी विभाग के अधिकारी अमित पटेल के नेतृत्व में छापा मारा गया है, उनके द्वारा बताया गया कि खरीद बिक्री के दौरान संचालक द्वारा लगभग एक से डेढ़ करोड़ कि जीएसटी का हेराफेरी की गई है।

जीएसटी अधिकारी अमित पटेल ने बताया कि आरोप सिद्ध हो जाने पर जीएसटी के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।
हालांकि अभी भी जीएसटी की टीम छापे मारकर जरूरी दस्तावेज जप्त कर रही है, जो आगे दस्तावेजों की जांच कर कार्यवाही करेगी।

ALSO READ

REWA News:हांथ से हांथ जोड़ों अभियान के तहत संयुक्त कार्यकर्ता बैठक जनपद पंचायत हनुमना में

#GST RAID IN REWA, #MP,

Leave a Reply

Related Articles