*सिरमौर के बरदहा घाटी में हुआ भीषण सड़क हादसा,*
*ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर,*
*हादसे मे जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 कि महिला सदस्य कि ट्रक से कुचल जाने से हुई दर्दनाक मौत, बाइक चला रहा महिला का पति हुआ गंभीर रूप से हुआ घायल*
Rewa Road accident : रीवा /सिरमौर: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर अंतर्गत बरदहा घाटी में भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है . बताया गया कि ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दिया था .
ALSO READ
Devar Bhabhi story : चार बच्चों की मां देवर संग हुई फरार , मामला हुआ
Rewa accident today: पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदहा घाटी में आज दोपहर के वक्त ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी, जिस घटना मे बाइक मे पीछे बैठी एक महिला जो ट्रक कि चपेट मे आ गई, और ट्रक से कुचल जाने पर महिला कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, वही बाइक चला रहा युवक जो गंभीर रूप से घायल हो गया है,
Rewa news Today: सूचना मिलते ही सिरमौर थाना कि पुलिस जो घटना स्थल पर पहुंची, और घायल युवक को एंबुलेंस कि मदद से संजय गांधी अस्पताल रीवा ले जाया गया है, जहा उसका इलाज जारी है, वही पुलिस मृतिका का पंचनामा कर बॉडी पीएम के लिए सिरमौर सिविल अस्पताल भेजवा दी हैं,
सिरमौर थाना पुलिस ने बताया कि मृत महिला का नाम जीना वर्मा है जो वार्ड क्रमांक 3 से जिला पंचायत रीवा कि सदस्य थी, वह अपने पति शिवसूरत वर्मा के साथ बाइक से रीवा तरफ जा रही थी, जैसे ही सिरमौर के बरदहा घाटी पर पहुंची, तो धान से लोड ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे महिला ट्रक कि चपेट मे आ गई, और ट्रक से कुचल जाने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वही मृत महिला का पति जो गम्भीर रूप से घायल हो गया है, जिसे रीवा SGMH मे भर्ती करा दिया गया है, फिलहाल सिरमौर थाना पुलिस जो घटित घटना की जांच कर रही है ।
ALSO READ
Devar Bhabhi story :सुहागरात के दिन देवर संग सोई भाभी, 5 घंटे तक बिस्तर पर हुई…
Rewa murder: जिगरी दोस्त ने दोस्त को पीट पीटकर मार डाला.. ये है मामला
Rewa: रीवा में मेडिकल अफसर और उसके गुर्गो ने महिला की इज्जत को किया तार -तार
#rewa accident , #rewa news, #rewa mp accident,
8 Comments