REWA MP NEWS: 10 नग गुम मोबाइल साइबर सेल की मदद से दस्तयाब कर आवेदकों के सुपुर्द किए
Rewa News MP: जिसकी कीमत लगभग एक लाख पांच हजार रुपए तक है
थाना अमहिया पुलिस ने बैग व मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार साथ ही दो वर्ष से एंडी पी सी एक्ट का फरार स्थाई बारंटी को किया गिरफ्तार
श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री नवनीत भसींन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री अनिल सोनकर के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री शिवाली चतुर्वेदी जी के निर्देशन में थाना प्रभारी अमहिया रीवा दीपक तिवारी वस्टाफ ने दिनांक
17/12/2022 को थाना अमहिया के अपराध क्रमांक 152/20 व माननीय विषेश न्यायालय एडीपी एस महोदय के प्रकरण क्रमांक 52/20 धारा 8,21,,,22,25 ए एन डी पी एस एक्ट 5/13 मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम का फरार स्थाई बारंटी संदीप सिंह डब्लू पिता ज्ञानेंद्र सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम इटहा थाना सगरा जिला रीवा को गिरफ्तार कर आज दिनांक
18,12,2022 को न्यायालय पेश किया प्राप्त लोकेशन पर 10 गुमे हुए मोबाइल फोन को दो दिवश में दस्तयाब कर आवेदकों को आज दिनांक 18/12/2022 को सुपुर्दगी में दिया गया है.
बैग व मोबाइल फोन को चोरी करने वाले आरोपी बब्लू उर्फ अजीत पटेल पिता राम सखा पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम प्रगति नगर भिलाई हाल निवास खुसी गार्डन के सामने ललपा
थाना अमहिया पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा गया तत्पश्चात पूंछ ताछ घटना के संबंध में की गई जो आरोपी द्वारा किए गए.
बारदात को स्वीकार किया गया जिसके पास दो नग गुम मोबाइल फोन बरामद किया गया और बीस हजार रुपए नकदी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया.
मुख्य भूमिका निभाई है,, थाना प्रभारी अमहिया रीवा दीपक तिवारी विनोद चतुर्वेदी आरक्षक मुकेश तिवारी तथा अनूप त्रिपाठी ने अहम़ भूमिका निभाई है.
ALSO READ
Rewa accident :बरदहा घाटी में भीषण हादसा, जिला पंचायत सदस्य की मौत
3 Comments