MP REWA CAR ACCIDENT : रीवा । रीवा शहर के चुरहटा थाना अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के पास एक कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई,
जिसके कारण उसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए
जानकारी के मुताबिक कार मनगवां से सतना की ओर जा रही थी, तभी रेलवे ओवर ब्रिजमें अनियंत्रित होकर 50 फुट नीचे जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरी घटना फिल्मी स्टाइल में हुई, तेज रफ्तार कार अचानक रेलवे ब्रिज से उड़कर 50 फुट नीचे जा गिरी,
जिसके कारण उसमें सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
MP REWA ACCIDENT : पुलिस को किया गया सूचित
इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची, और घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नहीं हो सकी है घायलों की पहचान
जानकारी के मुताबिक अभी घायलों की जानकारी नहीं हो पाई है, तो कहां के रहने वाले हैं और कहां जा रहे थे, उन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया है।
बॉलीवुड एक्टर हुए कोरोना संक्रमित, रीवा में चल रहा है इलाज
रीवा। सुल्तान फ़िल्म में अनुष्का शर्मा के पिता का किरदार निभाने वाले फ़िल्म अभिनेता कुमुद मिश्रा हुए कोरोना पॉजिटिव। शहर के विंध्या अस्पताल में भर्ती। चल रहा है इलाज। पिछले कई दिनों से वह रीवा में रह कर समान मोहल्ला स्थित अपने घर मे निर्माण कार्य करा रहे थे।
शहर में इतनी कार्रवाई होने के बावजूद नहीं मान रहे हैं दुकानदार
रीवा शहर में कोविड-19 के पालन न करने पर दो दुकानदारों पर रीवा कलेक्टर एवं एसडीएम के निर्देश पर नगर निगम टीम ने की चलानी कार्यवाही ठोका जुर्माना आपको बता दें कि खन्ना चौराहा में पूजा इलेक्ट्रॉनिक में 5000 का जुर्माना एवं रानीगंज में सुमन श्री सेल्स में 3000 का नगर निगम ने जुर्माना ठोका है।
अब कोरोना संक्रमण से आइसोलेशन हूए मरीजों का अब पुलिस रखेगी ख्याल सेमरिया पहुचे एसपी,
रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह पहुंचे सेमरिया कोविद संक्रमण से आईसोलेट चल रहे मरीजों कि वास्तविकता जानने कर रहे भ्रमण , साथ ही खुद जनता कर्फ्यू का निरीक्षण करते हुए कोविद डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी खुद की सुरक्षा बरतने एवम कर्फ्यू पालन करवाने जरूरी दिशा निर्देश दे रहे।
ALSO READ
Rewa accident :बरदहा घाटी में भीषण हादसा, जिला पंचायत सदस्य की मौत
#REWA CAR ACCIDENT,