मध्यप्रदेश / दमोह न्यूज़ (Madhyapradesh News ) :नियंत्रित ट्रक सड़क किनारे कच्चे मकान में रात के 11 बजे उस वक्त घुसा जब घर के सारे लोग सो रहे थे. इस हादसे में दो किशोर, एक नाबालिग और एक अन्य की जान चली गई.
MP ACCIDENT NEWS TODAY दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में शुक्रवार रात एक ट्रक के सड़क किनारे मकान में घुस जाने से तीन भाई-बहन सहित चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक डी आर तेनिवार ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार रात11 बजे बटियागढ़-हटा रोड पर आजनी टपरिया गांव में हुई. हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क के किनारे कच्चे घर में परिवार के सदस्य में सो रहे थे तभी एक अनियंत्रित ट्रक मकान में घुस गया
MP ACCIDENT NEWS TODAY हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां आकाश अहिरवार (18), उसके भाई ओंकार (14) और बहन मनीषा (16) की मौत हो गई. जबकि बच्चों के माता पिता का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
MP ACCIDENT NEWS TODAY उन्होंने कहा कि हादसे में एक अन्य व्यक्ति पुरुषोत्तम साहू की भी मौत हो गई . यह व्यक्ति ट्रक में यात्रा कर रहा था. हादसे में बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया . पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
दो किशोर और नाबालिग की गई जान
अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे कच्चे मकान में रात के 11 बजे उस वक्त घुसा जब घर के सारे लोग सो रहे थे. इस हादसे में दो किशोर, एक नाबालिग और एक अन्य की जान चली गई. हादसे में जिन चार लोगों की जान गई वह सभी सगे भाई-बहन थे. इसके अलावा बच्चों के माता-पिता को चोट आई है और वह अस्पताल में भर्ती है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. ट्रक में सवार पुरुषोत्तम साहू की भी दुर्घटना में मौत हो गई. एसपी ने बताया है कि ट्रक चालक घटना के बाद से फरार है फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
#MP ACCIDENT NEWS TODAY,
ALSO Rewa accident :बरदहा घाटी में भीषण हादसा, जिला पंचायत सदस्य की मौत