रीवा (Rewa news ) । रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत सिमरिया ओवर ब्रिज पर एक अनियंत्रित ट्रक ने कर को जोरदार टक्कर मार दी, इसके बाद कार मे सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
क्या है पूरा मामला
मामला रीवा (REWA ACCIDENT) जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत बाईपास रोड का बताया जा रहा है।
जहां सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद कार रोड से 15 फुट नीचे खेत में जा गिरी।
उसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस को सूचना दी गई, जहां पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
घायलों को किया गया अस्पताल में भर्ती
वही कार सवार दो लोग घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक लापरवाही से अधिक स्पीड में होने के कारण सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी।
400 बेड का आधुनिक कोविड- केयर सेंटर का शुभारंभ पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने किया
रीवा जेपी प्लांट कैंपस में बनाई गई 400 बेड की आधुनिक कोविड- केयर सेंटर का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं सेमरिया क्षेत्र के विधायक के पी त्रिपाठी के
विशेष मौजूदगी में किया गया है वही कमिश्नर अनिल सुचारी कलेक्टर इलैयाराजा टी नगर निगम कमिश्नर एसपी राकेश सिंह मीणा जिला पंचायत के सीईओ स्वप्निल बुनकर जिला उद्योग के महाप्रबंधक यूवी तिवारी जेपी ग्रुप के महाप्रबंधक डीएस राणा, आरआर वाली एवं कोविड- केयर सेंटर के
प्रभारी डिप्टी कलेक्टर ए के सिंह सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में कोविड-19 सेंटर प्रारंभ कर दिया गया है बताया जाता है कोविड- केयर सेंटर जेपी ग्रुप एवं नागरिक मंच के सौजन्य से जेपी ग्रुप के संचालक सनी गौड़ मनोज गौड़ के द्वारा जनहित को देखते हुए समाज सेवा को लेकर कोविड- केयर सेंटर बनवाया गया है उक्त कोविड-
केयर सेंटर का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा है कि इस कोविड केयर सेंटर से यहां के लोगों को काफी राहत होगी आधुनिक कोविड- केयर सेंटर में 50 बेड से अधिक ऑक्सीजन एवं वेंटीलेटर के साथ होगा दर्जनभर से अधिक डॉक्टरों की टीम के साथ नर्सेज एवं फार्मासिस्ट की उपस्थिति रहेगी खाना नाश्ता की संपूर्ण
व्यवस्था की गई है एवं मनोरंजन के साधन के लिए बड़े एलईडी सहित अन्य प्रकार की सुविधा बनाई गई है
Rewa accident :बरदहा घाटी में भीषण हादसा, जिला पंचायत सदस्य की मौत
#REWA,
One Comment