
REWA NEWS MADHYAPRADESH
Rewa news MP: मध्यप्रदेश के रीवा (Rewa)जिले में शिव महा शक्ति होटल एंड रिसोर्ट (SMS RESORT) टीम द्वारा अधिवक्ता लायंस क्रिकेट टीम को ड्रेस तथा क्रिकेट किट का वितरण किया गया।
टीम का हौसला बढ़ाते हुए अग्रिम जीत की शुभकामनाएं दी गयी। टीम द्वारा बताया गया कि हमारी टीम हर जगह बेहतरीन प्रदर्शन करती रही है। अगले सफ्ताह हमारी अधिवक्ता लायंस टीम झाबुआ खेलने के लिए जाने वाली है।
और हम फिर से जीत कर आएंगे। 2015 से यह लायंस टीम भोपाल, उज्जैन, खरगौन, आदि जगह अधिवक्ता राज्य स्तरीय तक खेल चुकी है। जिसमे हर जगह लायंस टीम ने जीत हासिल की है।
टीम में प्रमुख रूप से समाजसेवी विद्या भूषण ओझा, एडवोकेट प्रमोद मिश्रा, देवेंद्र शर्मा, अशोक द्वेवेदी, दिलीप गौतम, ललित शर्मा, अखण्ड तिवारी, सतेंद्र अग्निहोत्री,विवेक मिश्रा, अशोक विश्कर्मा, सतीश सिंह, रविशंकर, हीरालाल तिवारी, जनमेजय मिश्रा, उमेश मिश्र, विजेश गौतम, अनिल मिश्र, नीलेश तिवारी, आदि मौजूद रहे.
ALSO READ
Rewa murder: जिगरी दोस्त ने दोस्त को पीट पीटकर मार डाला.. ये है मामला
Rewa: रीवा में इको पार्क बना रही कंपनी को अल्टीमेटम, अब निरस्त हो जाएगा ठेका!…