रीवाविंध्य

Rewa murder: जिगरी दोस्त ने दोस्त को पीट पीटकर मार डाला.. ये है मामला

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में आरोपी चलाता है ऑटो, शराब पार्टी के दौरान किया हमला

Rewa murder news: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दोस्त ने दोस्त को ही पीट-पीटकर मार डालने का जघन्य अपराध सामने आया है. बताया गया कि दोनों लोग जिगरी दोस्त थे , लेकिन बीते दिनों शराब के नशे में आरोपी विपिन ने पीट-पीटकर अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है . घायल अवस्था में रामनगर से संजय गांधी अस्पताल के बारे पर किया गया था लेकिन उसकी जान ना बचाई जा सके .

क्या है पूरा मामला

शहपुरा गांव का रहने वाला सुखलाल दाहिया पिता सरमन दाहिया( 60 ) वर्ष की शुक्रवार सुबह संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल रीवा में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह 9 दिसंबर को मारपीट में घायल होने के वजह से स्वास्थ्य केंद्र रामनगर से रीवा रेफर कर दिया गया था. पुलिस के मुताविक मृतक सुखलाल दाहिया पर विपिन दाहिया ने हमला किया था. विपिन ने उसके साथ एक ही दिन में दो बार मारपीट की थी।

शराब पार्टी के दौरान किया था हमला

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों लोग पार्टी बनाने गए हुए थे, जहां पर दोनों ने जमकर शराब पी, और किसी बात पर कहासुनी हो गयी.
जिसके बाद विपिन ने दोस्त को मार मार कर घायल कर दिया . इसके बाद वह किसी तरह जान बचाकर घर लौटा.

घर आकर दोबारा की मारपीट

आपको बता दें कि घर आने के बाद दोबारा आरोपी विपिन ने उसके साथ जमकर मारपीट किया.
वही बीच-बचाव करने आए उसकी पत्नी पर भी कई ताबड़तोड़ हमले किए .
जिसमें पत्नी की गंभीर रूप से घायल हो गई थी .

रामनगर से संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया था

परिजनों ने बताया की हालत गंभीर होने पर रामनगर से संजय गांधी अस्पताल रीवा में रेफर किया गया था , इसके बावजूद वह दोस्त को देखने भी आता था , लेकिन पिछले दिनों जैसे ही उसको मालूम चला कि दोस्त ने दम तोड़ दिया, आरोपी अस्पताल से रफूचक्कर हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर आरोपी को पकड़ने में जुट गई है .

ALSO READ

Pathan Movie :गिरीश गौतम ने शाहरुख़ को कहा -बेटी के साथ दिखाओं ऐसा करके… विरोध देख शाहरुख़ की उड़ी नींद

Devar Bhabhi story :सुहागरात के दिन देवर संग सोई भाभी, 5 घंटे तक बिस्तर पर हुई…

Related Articles