सीधी

Sidhi accident :अमित शाह की रैली से लौटी बस का भयंकर एक्सीडेंट,6 मौत

Sidhi Accident : सीधी जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा बस और ट्रक के बीच में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, 6 लोगों की मौत कई दर्जन घायल , घटनास्थल पर मची है चीख-पुकार

Sidhi bus accident news today amit shah railly

: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मोहनिया टनल में शुक्रवार की रात्रि 8:00 से 9:00 बजे के बस और ट्रक के बीच में आमने-सामने की आपसी जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो गया।

Sidhi accident news today

Sidhi bus accident today : वही प्राप्त जानकारी के अनुसार कई 6 यात्रियों के मौत होने की सूचना प्राप्त हो रही है तथा कई दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे हैं अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस का अमला एवं एंबुलेंस घटनास्थल पर भारी संख्या में पहुंच चुकी हैं राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

अमित शाह की रैली में सतना गई हुई थी बस

Sidhi accident news today : सड़क दुर्घटना का शिकार हुई बस यात्रियों को लेकर सतना जिले में अमित शाह के कार्यक्रम की रैली में लोगों को बस लेकर गई हुई थी कि लौटते वक्त हादसा हो गया वही तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई है कई दर्जन यात्री घायल हैं मौत का आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

ALSO Rewa :बागेश्वर धाम गया रीवा का युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

Rewa:होटल में प्रेमिका से दुष्कर्म कर वीडियो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल

sidhi bus accident, #sidhinews,

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.