
rewa news,rewa viral video,viral video,rewa news viral video,mauganj viral video,viral video
रीवा(Rewa )के गढ़ थाना क्षेत्र की है किशोरी, वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी ने पुलिस में किया शिकायत
Rewa News MP :मध्यप्रदेश के रीवा(Rewa) जिले में एक बार फिर होटल मे दुष्कर्म की घटना और उसका वीडियो फेसबुक और इंटरनेट में वायरल कर देने के बाद हड़कंप मच गया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि किशोरी का 4 वर्ष पहले एक युवक से मित्रता हो गई थी, धीरे-धीरे यह मित्रता प्यार के परवान में चढ़ती गयी, लड़की युवक को अपना दोस्त समझ रही थी, जबकि युवक किशोरी को अपनी गर्लफ्रेंड मान चुका था, और उसने किशोरी से शारीरिक सम्बन्ध बनाने रीवा के एक होटल में ले गया। जहाँ पर दुष्कर्म कर वीडियो भी बना लिया।
नाबालिक लड़की की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्ट, दुष्कर्म, आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
4 वर्ष पहले हुई थी मित्रता
पीड़िता ने पुलिस (Rewa Police ) को बताया है कि आरोपी युवक से 4 साल से उसकी जान पहचान थी । वह रीवा घुमाने के बहाने ले गया था , यहां युवक रीवा के एक होटल में लें गया। और जबरदस्त शारीरिक सम्बन्ध बना लिया। और होटल में दुष्कर्म का वीडियो बना लिया ।
ब्लैकमेलिंग से तंग हुई किशोरी
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक दुष्कर्म का वीडियो बनाने के बाद युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। तथा वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। जिसकी वजह से युवती परेशान हो गई थी। विरोध करने पर सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो वायरल कर दिया।
क्या कहा पुलिस कप्तान ने
रीवा जिले के पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने मीडिया से बात करते हुए बताया की किशोरी ने गढ़ थाना में आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम ने आरोपी सचिन जायसवाल को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
ALSO Rewa Rojgar Mela : रीवा में आज लगेगा रोजगार मेला, 17000 तक वेतनमान
rewa, #Gangrape,
16 thoughts on “Rewa:होटल में प्रेमिका से दुष्कर्म कर वीडियो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल”