रीवा

Rewa New Collector :सामाजिक संगठन भारतीय सर्व सेवा संगठन ने नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प का किया स्वागत

REWA News : भारतीय सर्व सेवा संगठन जिला के सभी उच्च पदाधिकारियों द्वारा रीवा के नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प जी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया !

साथ में रीवा जिला के कुछ विधानसभा के पंचायतों में सरकार द्वारा ग्रामीण वासियों के विकास के जो राशि दी जा रही है उस राशि का कुछ सरपंचों द्वारा दोनों हाथ से लूटे जाने को लेकर भी संगठन द्वारा नए कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया!

वहीं पर गुढ विधानसभा रायपुर जनपद के उमरी पंचायत के फुहरी नाले पर पुल निर्माण को लेकर भी अवगत कराया गया है ! माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा भारतीय सर्व सेवा संगठन को आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द इस विषय को लेकर प्रशासन कदम आगे बढ़ाएगी !

Rewa New Collector नवागत कलेक्टर महोदय का स्वागत करने में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पिडीहा,प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष शिवेश चतुर्वेदी, संभाग प्रभारी बालेंद्र तिवारी, युवा इकाई संभाग प्रभारी बृजेश दुबे, जिला प्रभारी टीपू खान, जिलाध्यक्ष रामू सोनी, भूतपूर्व सैनिक इकाई के जिला प्रभारी कमलेश्वर सिंह परिहार, महिला इकाई जिलाध्यक्ष राखी पांडे,

Rewa New Collectorयुवा इकाई रीवा जिला प्रभारी रितेश तिवारी, युवा इकाई जिला अध्यक्ष शुभम उपाध्याय किसान का जिलाध्यक्ष चिंतामणि दुबे, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अमित गोस्वामी,

भूतपूर्व सैनिक इकाई के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश द्विवेदी एवं नीरज पांडे, कानूनी सलाहकार एडवोकेट मनोज मिश्रा एवं संगठन के सभी विधानसभा के प्रभारी एवं सदस्य उपस्थित रहे Sidhi accident :अमित शाह की रैली से लौटी बस का भयंकर एक्सीडेंट,6 मौत

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.