Satna MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले का है पूरा मामला, प्रशासन की कार्यवाही से मचा हड़कंप
Satna MP News : मध्य प्रदेश(MADHYAPRADESH )के सतना(Satna) में प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया है। दरअसल, पुलिस-प्रशासन ने 7 साल की मासूम के साथ रेप (Satna Me Rape)कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी के घर पर मामा का बुलडोजर चला दिया। घटना को लेकर लोगों के मन में काफी ज्यादा आक्रोश था और उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।जिसके बाद पुलिस ने हत्यारे के घर को जमींदोज कर दिया।
पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
गुरूवार की सुबह नयागांव में प्रशासन व पुलिस ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की और दुष्कर्मी राजेश रजक के घर पर कार्रवाई की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी प्रकार की कोई अपराधिक घटना ना घटे। बता दें हत्या के 10 दिन बाद पुलिस ने बालिका का कंकाल बुन्देलापुरवा के जंगल में झाड़ियों के बीच से बरामद किया था।
प्रभारी तहसीलदार ने दी जानकारी
मामले में प्रभारी तहसीलदार अजीत तिवारी ने बताया कि, आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या कर दी थी। साथ ही अजीत तिवारी ने बताया कि वो बिना पंचायत की अनुमति के 12 बाई 46 के भू-खंड में कच्चे मकान का निर्माण किया था। बता दें यहां वो अपनी पत्नी के साथ रहता था और खेती – मजदूरी करता था।
17 सितंबर को दिया था घटना को अंजाम
मामला बीते 17 सितंबर की है, जब 7 साल की बच्ची के साथ रेप किया था जो कि बच्ची को बिरसिंहपुर घुमाने के बहाने अपनी बाइक पर बैठा ले गया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी और साइबर सेल की मदद से राजेश रजक का नंबर ट्रेस किया। उस दिन उसने अपनी पत्नी को 40 बार फोन किया था। पुछताछ के दौरान पत्नी ने बताया कि घटनाक्रम के बाद से राजेश के व्यवहार में बदलाव हो गया था। जिसके बाद उससे पता चला कि उसने ही मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की है और शव को बुन्देलापुरवा जंगल मे फेंक दिया है।
ALSO READ THIS ARTICLES
साली को देखकर जीजा की बिगड़ी नियत, सोते समय बना लिया अश्लील Videos, फिर…
Sidhi News:आरोपियों के घर पर चला मामा का बुलडोजर, जमींदोज हुआ दरिंदों का घर
One Comment