सीधी

Sidhi MP: सांसद रीति पाठक ने किया क्षतिग्रस्त पुल का दौरा

Sidhi MP News विगत 20 वर्षों से डेट स्पायरी चल रही क्षतिग्रस्त सोनपुल का जायजा लेने पहुंची सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक

पत्रकारों के सवाल पर सांसद जी ने बड़े ही आसानी से कही समस्याएं सबको दिख रही है

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा सीधी

Sidhi MP News: खबर मध्यप्रदेश (MADHYAPRADESH ) सीधी (Sidhi)जिले के जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत बहुचर्चित क्षतिग्रस्त जोग्दहा सोनपुल का है
बता दें कि जिले की बहुचर्चित क्षतिग्रस्त पुल का विगत दिवस जायजा लेने पहुंची सांसद रीति पाठक उनके साथ राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी एवं समस्त टीम पहुंची.


Sidhi : पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके द्वारा यहआश्वासन दिया गया कि 10 से 12 दिन के अंदर कुछ लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगा।
गौरतलब की बात यह है कि कब तक में यह पुल की समस्या कब तक में दूर होती है और लोगों को कब तक यह समस्या झेलना पड़ेगा यह तो चिंता का विषय है।

Mp sidhi KHABAR : आपको बताते चलें कि विगत 10 दिवस पूर्व ही पुल क्षतिग्रस्त होने का मामला सुर्खियों में छा गया था
पक्ष विपक्ष से लेकर सभी जनप्रतिनिधि मौका स्थल पर पहुंचकर पुल का जायजा लिया लेकिन सांसद महोदय को अब तक में जानकारी पड़ी और जायजा लेने पहुंची बाजू में हीं बन रही नई पुल के बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा कि यह पुल कब तक में बनेगी बन पाएगी या नहीं यह तो भगवान भरोसे ही है


Sidhi Today News: अब विगत 20 वर्ष पूर्व स्पायर हुई पुल को तुरंत चालू कराने का दावा करने वाली सांसद नई पुल के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा यदि इतनी सक्रियता शायद नई पुल के बारे में दिखाई होती तो अब तक सीधी की जनता नई पुल में चल पड़ी होती।

तकरीबन विगत 20 वर्षों से स्पायर चल रही है सोनपुल चालू तो 10 दिन में हो जाएगी लेकिन फिर कहां से टूटकर धसजाए इसकी गारंटी क्या? एमपीआरडीसी के इंजीनियर अधिकारी लेंगे या फिर सांसद महोदय की जिम्मेदारी होगी
क्योंकि जनपद सिहावल सीधी जिले का एक सबसे बड़ा सेंड माइन्स वा स्टोन माइन्स एरिया माना जाता है।
जहां से रेत,पत्थर, गिट्टी इत्यादि वजनदार सामाग्री एमपी से यूपी निर्यात करने का एक ही प्रमुख मार्ग है जहां से रातों दिन भारी-भरकम वाहनों की आवाजाही लगी रहती है
ऐसे में एक्सपायरी सड़ी हुई पुल कब टूटेगी इसकी जवाबदेही किसकी होगी।

ALSO READ THIS ARTICLES

Satna News: दुष्कर्मी के घर चलाया गया मामा का बुलडोजर, देखिए पूरा मामला

Rewa News: रीवा में छात्र के मुँह पर पैर रखकर जमकर पिटाई, ये है वजह

Leave a Reply

Related Articles