News

Satna News : अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा विप्र सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

Satna News : Vipra Samman ceremony organized by All India Brahmin Ekta Parishad

Satna MP News सतना जिले के अमरपाटन अंतर्गत अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ब्राह्मण महासम्मेलन एवं विप्र सम्मान समारोह
कार्यक्रम  हुआ भव्य आयोजन कार्यक्रम स्थल  राजा मैरिज गार्डन अमरपाटन में  अध्यक्षता  मानस पीठाधीश्वर जगतगुरु रामलला जी महाराज और मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ आईपीएस अफ़सर डीआईजी जुगुल किशोर तिवारी जी ।

विप्र सम्मेलन में हज़ारों की संख्या में आस पास के क्षेत्रों , ज़िलों और प्रदेश  से विप्र बंधु उपस्थित रहे ।
अमरपाटन के पार्षद संतोष सिंह तिवारी   भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र द्विवेदी भक्कन भैया एवं वरुण त्रिपाठी  अमरपाटन क्षेत्र की भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे ।

संवाददाता
कृपाशंकर तिवारी की रिपोर्ट

Rewa के बाद Satna में भी Avinash की फ़िल्म बुधिया (Budhiya ) का भारी विरोध

सूर्य कुमार और हुड्डा के दमदार प्रदर्शन के बूते भारत ने न्‍यूजीलैंड को 65 रनों से हराया

भारत ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया है। न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम केवल 126 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक 61 रन केन विलियमसन ने बनाए। भारत की तरफ से दीपक हुड्डा ने 4 जबकि चहल और सिराज ने 2-2 विकेट हासिल किए। इससे पहले भारत ने सूर्यकुमार यादव की 111 रन की नाबाद पारी के दम पर 191 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड की पारी, विलियमसन का अर्धशतक

192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम केवल 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बिना खाता खेल फिन एलन आउट हो गए।

उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने अर्शदीप के हाथों कैच करवाया। दूसरे विकेट के लिए केन विलियमसन और कॉनवे ने अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन कॉनवे 25 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे विकेट के रूप में ग्लेन फिलिप्स को युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया। उन्होंने 12 रन बनाए। मिचेल के रूप में न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा। उन्होंने 10 रन की छोटी से पारी खेली और हुड्डा की गेंद पर आउट हुए।

भारत की पारी, सूर्या का शतक


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव के अलावा ईशान किशन ने 36 रन की पारी खेली।

SATNA News: मैहर की लड़की ने इंस्टाग्राम में डाला आत्महत्या का लाइव वीडियो

Related Articles