Lifestyle

NIGHT TIPS: रात में सोने से पहले कभी भी ना करें यह काम….. नहीं तो

BEST NIGHT TIPS : रात में सोने से पहले कभी ना करें यह काम

1. सोने से पहले कभी भी आईना ना देखें

रात को सोने से पहले आपको आइना नहीं देखना चाहिए। इसे वास्‍तु के लिहाज से भी अच्‍छा नहीं माना जाता है। ऐसी मान्‍यता है रात को सोने से पहले आइना देखकर सोने से डरावने सपने आते हैं। अगर आपके बेडरूम में आईना है भी तो रात को सोने से पहले उसे ढक दें ताकि सोते वक्‍त परिवार के किसी भी सदस्‍य की परछाई उसमें न दिखे। वहीं वास्‍तु में यह भी कहा जाता है

GOOD NIGHT TIPS IN HINDI
GOOD NIGHT TIPS IN HINDI

GOOD NIGHT TIPS : कि सुब‍ह भी उठते ही आइने में अपनी सूरत नहीं देखनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि सोकर उठने के बाद आपके चेहरे पर आलस्‍य होता है और आपके ऊपर नकारात्‍मक ऊर्जा का प्रभाव होता है। इसलिए आइने में चेहरा

NIGHT TIPS IN HINDI,देखने से इस नकारात्‍मक ऊर्जा में और बढ़ोतरी हो जाती है और आपका पूरा दिन अच्‍छा नहीं गुजरता। ऐसी भी मान्यता है कि रात को आइना देखने से चेहरे पर छाइयां भी नजर आने लगती हैं।

खूब न हंसे

GOOD NIGHT TIPS IN HINDI : हालांकि इस बात का कोई वैज्ञानिक या फिर धार्मिक आधार नहीं है कि सोने से पहले हंसें न, लेकिन लोक मान्‍यताओं के आधार पर ऐसा कहा जाता है कि किसी भी व्‍यक्ति को सोने से पहले बहुत हंसना नहीं चाहिए, नहीं तो अगले दिन सुबह से लेकर रात तक उसे कष्‍टों का सामना करना पड़ता है।

पितरों का ध्यान ना करें

रात को सोने से पहले पितरों का ध्‍यान करने को भी शास्‍त्रों में मना किया गया है। पितरों के वंदन का समय दोपहर माना गया है। पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए शाम के वक्‍त गोधूलि बेला में दक्षिण और पश्चिम दिशा में एक दीया जलाकर रखें या फिर

कोई बल्‍ब भी जला सकते हैं। मान्‍यता है कि ऐसा करने से पितरों का मार्ग प्रशस्‍त होता है। रात को सोने से पहले आपको अपने ईष्‍ट देवता या फिर कुल देवता का ध्‍यान करके सोना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आप प्रगति करते हैं।

ALSO READ

Gwalior :सुहागरात पर जेठानी मना रही थी पति के साथ रंगरलिया, पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा

Leave a Reply

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.