राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय

UP News : देवर ने भाभी की फोटो डाल FB पर लिखा..’आई मिस यू जान.. मचा बबाल

UP News : Brother-in-law posted a picture of sister-in-law and wrote on FB.

देवर ने फेसबुक पर भाभी को लेकर किया आपत्तिजनक कमेंट, पहुंचा जेल

UP DEVAR BHABHI NEWS : UP के पीलीभीत से एक मामला सामने आया है। यहां रिश्ते में देवर लगने वाले युवक ने अपनी भाभी के साथ अपने फोटो को जोड़कर उसमें ‘I Miss U जान’ लिखकर उसे social media पर पोस्ट कर दिया था,

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

जिसके बाद भाभी और उसके पति ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी और युवक को जेल जाना पड़ा है.

इस घटना के बारे में बात करते हुए महिला के पति ने कहा, ‘उस लड़के ने हमारी बीवी की तस्वीर फेसबुक से ले ली। फिर उसे अपने फोटो के साथ जोड़कर इंस्टाग्राम से लेकर हर एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया है।

रिश्तेदारों से मिली सूचना

मुझे इस मामले की सूचना अपने रिश्तेदारों से मिली है। उस लड़के ने फोटो पर अभद्र भाषा लिखी है, जिससे मेरी बीवी को बदनाम किया जा सके। वो काफी समय से पीछे पड़ा हुआ है। ‘

भाभी ने देवर के खिलाफ की शिकायत

इस घटना पर महिला ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘वो काफी समय से पीछे पड़ा है। मेरी तस्वीर को वायरल कर दिया है। हमने शिकायत दर्ज कराई है। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

ALSO READ THIS ARTICLES

MP NEWS: माँ -बेटी ने मिलकर पति की हथौड़े से कर दी निर्मम हत्या!वजह चौंकाने वाली

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.