सीधी

Sidhi Mohaniya Tunnel :नितिन गड़करी करेंगे उद्घाटन

केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री कल करेंगे 2443.89 करोड़ की 7 सड़कों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन

Rewa Sidhi Mohaniya Tunnel : केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी(Nitin Gadakari) 10 दिसंबर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी रीवा सीधी मार्ग (Sidhi )में नवनिर्मित 6 लेन की टनल का लोकार्पण करेंगे।

समारोह में केन्द्रीय मंत्री 2443.89 करोड़ के लागत के 7 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी 2323.89 करोड़ रूपये की लागत 5 सड़कों का लोकार्पण करेंगे।

इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा निर्मित चुरहट बाईपास से टनल तक 4 लेन सड़क का निर्माण शामिल है। इसकी लागत 1600 करोड़ रूपये की लागत लम्बाई 15.35 किलो मीटर है। समारोह में लोक निर्माण विभाग द्वारा 144.89 करोड़ रूपये की लागत से रीवा में निर्मित 11.46 किलो मीटर की सीसी रोड़ का भी लोकार्पण होगा। केन्द्रीय मंत्री सतना से बेला 4 लेन सड़क का भी लोकार्पण करेंगे।

इसकी लागत 471 करोड़ रूपये तथा लंबाई 47 किलो मीटर है। समारोह में सतना जिले में सज्जनपुर से छिबौरा, गाजन, 2 लेन सड़क का भी लोकार्पण होगा। इसकी लंबाई 22 किलो मीटर तथा लागत 34 करोड़ रूपये है। समारोह में 74 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित गाजन, मगरवार, इटौर, खम्हरिया, गोरैया तक 2 लेन सड़क लंबाई 47 किलो मीटर का भी लोकार्पण होगा।

समारोह में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री गड़करी लोक निर्माण विभाग द्वारा 33 करोड़ रूपये की लागत से 17 किलो मीटर लंबाई की देवतालाब, नईगढ़ी सड़क के उन्नयन कार्य का भूमिपूजन करेंगे।

समारोह में लोक निर्माण विभाग द्वारा 87 करोड़ रूपये की लागत से स्वीकृत शहडोल जिले के ब्यौहारी से न्यू सपटा ग्राम तक 45 किलो मीटर लंबाई की सड़क का भी उन्नयन कार्य का भी भूमिपूजन किया जायेगा। इन निर्माण कार्यों से विन्ध्य क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

UP News : देवर ने भाभी की फोटो डाल FB पर लिखा..’आई मिस यू जान.. मचा बबाल

JansamparkMP

#Jansampark Madhya Pradesh,

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.