मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज थाना में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां
MP REWA news: मध्य प्रदेश के रीवा मऊगंज अंतर्गत इस समय लगातार आपराधिक गतिविधियों में इजाफा हो रहा है. बीते दिनों हनुमना में जहां दुष्कर्म की घटना ने प्रदेश भर में जिले के नाम को तार-तार कर दिया था, वहीं अब आपराधिक प्रवृत्ति के पिता पुत्र ने एक एएसआई की पिटाई करके फिर से जिले को बदनाम करने का कार्य कर दिया है.
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड में ड्यूटी कर रहे सहायक उप निरीक्षक नरेश प्रताप सिंह की दो की संख्या में आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी.
इतना ही नहीं फरियादी एएसआई की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करके जांच शुरू कर दिया है.
आरोपी पिता पुत्र हुए फरार
मामला दर्ज होते ही पिता पुत्र फरार हो गए हैं और आरोपियों के खिलाफ 353,294,506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.
बताया गया कि बीती रात मऊगंज थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अपनी ड्यूटी कर रहे थे इसी दरमियान नशे में धुत आरोपी शंकर सिंह एएसआई से विवाद करने लगा.
काफी समझाइश के वावजूद मामला बिगड़ता गया और आरोपी के पुत्र अमन सिंह ने एएसआई की पिटाई करना शुरू कर दी और जिसके बाद पिता-पुत्र ने जमकर एएसआई की पिटाई करके भाग गए.
फरियादी की शिकायत के आधार पर मेडिकल परीक्षण हेतु सिविल अस्पताल भेज दिया गया है,
बताया गया कि शंकर सिंह के यहां बीते दिनों चोरी हुई थी जिसमें आरोपियों ने कीमती सामान चुरा ले गए थे मामले की शिकायत पुलिस में की गई थी जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर जाकर मुआयना भी किया गया था.
बताया गया कि इसी कड़ी में चोरी की घटना से आहत शंकर सिंह बस स्टैंड पहुँच पुलिस पर चोरी के मामले में कार्यवाही ना करने का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मी को पीट दिया .
ALSO READ THIS ARTICLES
UP News : देवर ने भाभी की फोटो डाल FB पर लिखा..’आई मिस यू जान.. मचा बबाल
One Comment