रीवा

Rewa News : दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे 40 श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, मची चीख पुकार

Rewa News: Tractor full of 40 devotees returning after Durga immersion, screamed

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत है पूरा मामला

Rewa MP News:मध्यप्रदेश (Madhyapradesh )के रीवा (Rewa) जिले में बुधवार रात श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर भीषण दुर्घटना का शिकार हो गया.

3 लोगों की हो गई मौत

मूर्ति विसर्जन कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलट जाने से 3 की लोगो की मौत हो गई है, जबकि इस हादसे में तकरीबन 2 दर्जन लोग घायल हुए है।

जानकारी के मुताबिक घायलों को ईलाज नईगढ़ी, मउगंज एवं रीवा के सजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भीषण हादसा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत पथरौड़ा गांव के पास हुआ है।

आपको बता दे की बुधवार की आधी रात तकरीबन साढ़े 12 बजे यह हादसा हुआ है।

अष्टभुजी में करने गए थे विसर्जन

बताया जा रहा है कि नइगढ़ी तहसील के अष्टभुजा धाम स्थित देवलहा नदी में मूर्ति विसर्जन करके श्रद्धालु अपने गृहग्राम बमुरिहा लौट रहे थें। जैसे ही ट्रैक्टर पथरौड़ा गांव के पास पहुचा तो तेज रफ्तार के बीच अचानक अनियंत्रित हो गया और ट्राली पलट गई। जिससे उसमें सवार लोग ट्राली के नीचे दब गए।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में पटेल एवं विश्वर्कमा परिवार के तकरीबन 40 लोग सवार थे।

खुशियाँ बदल गई गम में

जहां हादसे में राजेश कुशवाहा एवं रामशरण पटेल सहित एक अन्य की मौत हो गई है। वही 25 से 30 घायलों में कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

मूर्ति विसर्जन करके हंशी-खुशी, गाते-बजाते हुए घर लौट रहे श्रद्धालुओं में हादसे के चलते चीख-पुकार मच गई।

आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुचे और ट्राली के नीचे दबे हुए लोगो को बाहर निकाले है। वही सूचना पर रात में स्थानिय प्रशासन के लोग मौके पर पहुच गए। सभी घायलों को ईलाज के अस्पताल पहुचाया।

गड्ढा हो सकता है हादसे की वजह

स्थानीय संतोष तिवारी ने मीडिया को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर – ट्रॉली के पीछे उनकी ट्रैक्टर – ट्रॉली थी ।

जिस जगह हादसा हुआ , वहां रोड में गड्ढा है । शायद इसी वजह से आगे चल रही ट्रैक्टर – ट्रॉली पलट गई ।

तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी , लेकिन लालगंज के पास एम्बुलेंस काफी देर तक जाम में फंसी रही ।

ऐसे में दूसरे क्षेत्र की एम्बुलेंस की मांग की गई । तब काफी देर बाद एम्बुलेंस पहुंची थी ।

सभी प्रभावित चद्रमौली गांव के हैं पुलिस ने बताया कि हादसे में प्रभावित सभी लोग चद्रमौली गांव के रहने वाले हैं । यह गांव पन्नी पथरिया के नजदीक रतनगवां गांव से लगा हुआ है ।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर – ट्रॉली वीरेंद्र पटेल की है । माना जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ होगा । हालांकि , पुलिस दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर रही है ।

ALSO READ THIS ARTICLES

Rewa का युवक दिन में पिता था 40 सिगरेट, खेलते समय आया हार्ट अटैक, हुई मौत

UP News : देवर ने भाभी की फोटो डाल FB पर लिखा..’आई मिस यू जान.. मचा बबाल

#Rewa News, #Madhyapradesh, #Rewa Accident news,

Related Articles