सीधी

SIDHI POLITICS जिले का युवा बन सकेंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर की आवाज

युवा कांग्रेस ने किया यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का पोस्टर प्रकाशन

SIDHI POLITICS सीधी, मध्यप्रदेश। भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा चलाये जा रहे देशव्यापी कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल के लिए प्रवक्ता चयन हेतु राष्ट्रीय स्तर भाषण प्रतियोगिता को लेकर जिले के भारद्वाज पैलेस, सीधी में दिनांक 29 सितम्बर बुधवार को यंग इंडिया के बोल प्रतियोगिता का पोस्टर प्रकाशन रखा गया। प्राप्त जानकारी अनुसार सर्वप्रथम यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम प्रभारी शोएब खान एवं जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस सीधी देवेन्द्र सिंह दादू द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीदे आजम भगत सिंह जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

आयोजित की जाएगी भाषण प्रतियोगिता :

SIDHI POLITICS युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के सीधी जिला प्रभारी शोएब खान के द्वारा यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का पोस्टर प्रकाशित कर यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के द्वारा जमीनी स्तर के युवा को राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं की आवाज एवं अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका युवा कांग्रेस के द्वारा प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक जिले में एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं में से प्रत्येक जिले में 5 युवा साथियों का चयन किया जाएगा जिसमे निर्णायक की भूमिका में चयनकर्ता स्थानीय पत्रकार, वकील और प्रोफेसर साथ रहेंगे।

5 प्रतिभागी होंगे चयनित :

जिले में चयनित 5 युवाओं में तीन सामान्य और पिछड़ा वर्ग से एक अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से एवं एक महिला का चयन होगा यंग इंडिया के बोल प्रतियोगिता अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी जिले से जो 5 प्रतिभागी चयनित होंगे उन्हें जिला युवा कांग्रेस प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया जाएगा। पांच जिला युवा कांग्रेस के प्रवक्ता प्रदेश प्रवक्ता बनने हेतु अक्टूबर माह के अंत में होने वाली प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं जिसमें कि 10 युवाओं का चयन किया जाएगा और इसी प्रकार से प्रत्येक प्रदेश से 10-10 युवा चुनकर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे 7 जिला स्तर पर होने वाली

प्रतियोगिता का ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ हो चुका है इसकी अंतिम तारीख 30 सितम्बर है। उक्त पोस्टर प्रकाशन में प्रदेश प्रवक्ता शोएब खान, जिला युवा कांग्रेस कमेटी सीधी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के सचिव अरुण सिंह चिंटू, नारायण सिंह चौहान सीधी विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस सीधी, निलेश पांडे उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस सीधी, युवा कांग्रेस सीधी के महामंत्री गण सुदीप द्विवेदी, राहुल सिंह चौहान, राजबहादुर विश्वकर्मा, मनोज सिंह चौहान, युवा कांग्रेस सीधी के विधानसभा उपाध्यक्ष इंजी. पंकज कुशवाहा मोनू, युवा कांग्रेस सीधी के सचिव गण राजेश यादव, आशीष सोनी, अनूप प्रजापति, आकाश सिंह, अर्जुन सिंह यादव एवं विनोद तिवारी सहित कई पदाधिकारी एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उक्त जानकारी
देवेंद्र सिंह दादू
जिलाध्यक्ष
युवा कांग्रेस कमेटी सीधी

ALSO Rewa News: रीवा में हैवानियत : 8 वर्ष की बच्ची से पडोसी ने किया बेहद गन्दा काम

Leave a Reply

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.