सीधी

MP SIDHI चुरहट नगर परिषद में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार

सीधी (Sidhi News ): आज़ादी का अमृत महोत्सव आयोजन के संबंध में अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े हुए उद्यमियों के सम्मान एवं अपशिष्ट से निर्मित कलाकृतियों की प्रर्दशनी और बर्तन बैंक एवं झोला बैंक का प्रदर्शन किया गया

MP SIDHI कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी/प्रशासक महोदय नगर परिषद चुरहट द्वारा कार्यक्रम को संम्‍पन्‍न कराया गया तथा कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रजनीश शुक्ला, एवं राजेश पटेल युवा मोर्चा अध्यक्ष तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी


MP SIDHI रामावतार पटेल नगर परिषद चुरहट एवं निकाय के कर्मचारी रामजी द्विवेदी उपयंत्री, विजय बहादुर सिंह राजस्व निरीक्षक, यज्ञशरण साहू स्वच्छता उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पटेल सहा० ग्रेड02 , विष्णु राम शर्मा कैशियर भास्कर सिंह स्वच्छता

MP SIDHI पर्यवेक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे साथ ही यज्ञशरण साहू स्‍वच्‍छता उप निरीक्षक द्वारा समस्‍त अतिथियों का स्‍वागत करते हुये नागरिकों को अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े नागरिको का सम्मान किया गया।

AL;SO Sidhi News: <em>चुरहट विधानसभा के ग्राम लहिया में हुई घटना की कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग</em>

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.