सीधी

Sidhi News today : अतिथि शिक्षकों का विगत 2 दिनों से जारी है अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन

शासन प्रशासन यदि मांगे पूरी नहीं करती तो कर सकते हैं आत्महत्या?, नोखे लाल तिवारी

सीधी Sidhi News : /खबर सीधी जिले से है जहां विगत 2 दिनों से लगातार आज भी जारी है अतिथि शिक्षको का आमरण अनशन
मीडिया से मुखातिब होते हुए अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति के अध्यक्ष नोखे लाल तिवारी ने बताया कि इसके पहले भी कई बार अनशन प्रदर्शन किया जा चुका है लेकिन शासन लॉलीपॉप देकर धरना तोड़वा दिया करती थी लेकिन आज तक मांग पूरी नहीं हुई
फिर एक बार अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन विगत 2 दिनों से चल रहा था.


Sidhi News todayआपको बता दें कि एक प्रदर्शनकारी अतिथि शिक्षक का अचानक तबीयत बिगड़ गई जहां प्रशासन ने तत्काल प्रदर्शन स्थल तक पहुंच कर बीमार अतिथि शिक्षक को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है और अन्य धरना प्रदर्शन कारियों का भी मेडिकल चेकअप कराया गया,

Sidhi News today वही मीडिया से बात करते हुए अतिथि शिक्षको ने प्रशासन को चेताया है कि अगर कल तक कोई शासन-प्रशासन हमारी बातें नहीं सुनता तो कल हम सभी प्रदर्शनकारी आत्महत्या करने को मजबूर हो जाए सुनिए अतिथि शिक्षकों ने क्या कहा।

ALSO Rewa Accident :रीवा में फिर हुआ भीषण हादसा, दो सगे भाई सहित 3 लोग हुए शिकार

#sidhi news today,

Leave a Reply

Related Articles