सीधी

Sidhi news : मोहनिया से हुआ 21 दिवसीय फाग महोत्सव का आगाज

mp sidhi news : उत्थान समिति गांव-गांव में कर रही फगुआ जोहार कार्यक्रम

SIDHI NEWS : सीधी अंगराग नाट्य एवं लोक साहित्य कला केंद्र लकोड़ा एवं उत्थान सामाजिक सांस्कृतिक साहित्यिक समिति सीधी के तत्वावधान में चुरहट, सीधी, सिंगरौली आदि जिलों में आयोजित होने वाले 21 दिवसीय फाग महोत्सव एवं होली मिलन समारोह की शुरुआत दिनांक 8 मार्च 2024 को मोहनिया ग्राम से हुई।

 

Sidhi news: 21 day Phag Mahotsav started from Mohania

अरविंद कुमार पटेल के संयोजन में मोहनिया बागीचा स्थित मंदिर प्रांगण में मोहनिया, बरहई ग्राम के फाग गायन कलाकारों द्वारा बघेली बोली के विविध फाग गीतों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर फाग गायन में कलाकारों के रूप में श्री रामचन्द्र पटेल, सम्भू नाथ, रजनीश गुप्ता, उमेश मिश्र, मुन्नालाल पटेल, महीप प्रसाद, राकेश पटेल, रामाश्रय प्रसाद, भोला द्विवेदी, राजेंद्र द्विवेदी, चंद्रमणि तिवारी, सुरेंद्र द्विवेदी, जैकरण रावत सरपंच, सुदामा रावत, मनमोहन रावत, मंगल रावत, गंभीर रावत, विसर्जन पटेल, बैजनाथ पटेल, कुंजमनि प्रसाद पटेल, ज्ञानप्रकाश विश्वकर्मा, दीनबंधु, बुद्धा, निचकू आदि रहे

 

 

एवं इस मौके पर मोहनिया गांव के सैकड़ों श्रोता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। यह महोत्सव चुरहट, सिहावल, सीधी, सिंगरौली के कुल 21 ग्रामों मनकीसर, बाघड़, लकोड़ा, चुरहट, मोहनिया, बघमरिया, लहिया, लउआ, पोखरा, खोंचीपुर, पतुलखी, रोंदों, बरबँधा, ओबरहा, हथिनापुर, रामपुर, भुइंयाडोल, गांधीग्राम, कोचिला, हरिहरपुर, बेलहा में आयोजित होगा। कार्यक्रम का प्रयोजन अखिलेश पाण्डेय, कमलेंद्र सिंह डब्बू एवं विजय सिंह लकोड़ा ने किया है। 21 दिवसीय फाग महोत्सव के दूसरे दिन का कार्यक्रम चुरहट के बरहई ग्राम में होगा जहां आप सब उपस्थित होकर बघेली फाग गायन का आनंद ले सकते हैं।

SIDHI NEWS : सामाजिक अपराध रोंकने की हम सबकी है जिम्मेदारी: एसपी

Leave a Reply

Related Articles