Rewa Ratahra talab News : रीवा के नव विकसित रतहरा तालाब का नजारा देख हैरान हुए लोग
Rewa Ratahra talab news : उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने ने किया लोकार्पण
Rewa Ratahra talab News : रीवा के नव विकसित रतहरा तालाब का नजारा देख हैरान हुए लोग
Rewa Ratahra talab news : उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने ने किया लोकार्पण
Rewa Ratahra talab news : मध्यप्रदेश के रीवा जिले मे पर्यटन क्षेत्र मे तेजी से इजाफा हो रहा है, eco पार्क रीवा के निर्माण के बाद अब रीवा रतहरा तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो गया और जिसका उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने शनिवार को लोकार्पण किया. जिसको देखकर शहर वासियों मे ख़ुशी का माहौल है.
पार्को और तालाब से बन रही पहचान
आपको बता दें की रीवा शहर की पहचान अब पार्को और तालाब से होने लगी है, आधुनिक सुविधा और इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से मेट्रो शहर की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, जिससे शहर की सूरत अब बदलने लगी है।
आपको बता दें की रीवा में अभी 3 लाख एकड़ की भूमि में सिंचाई उपलब्ध है, जिसे आगामी 2 सालो मे 6 लाख एकड़ करने की योजना है, जिसके लिए 6500 करोड रुपए की राशि की मंजूरी दे दी गई है…
REWA NEWS : बैजू धर्मशाला से निकाली गई भगवान भोलेनाथ भव्य बरात