सीधी

SIDHI BJP HINDI NEWS भाजपा द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन आज, संजर करेंग सम्बोधित

धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार

SIDHI BJP HINDI NEWS सीधी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं भोपाल लोकसभा के पूर्व सांसद और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आलोक संजर के मुख्य आतिथ्य में” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ,

SIDHI BJP HINDI NEWS सबका -विकास, सबका- विश्वास, सबका- प्रयास ” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन कल दिनांक 3 अक्तूबर दिन रविवार को  दोपहर  बजे से स्थानीय मानस भवन में किया गया है। इस कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि , पार्टी, मोर्चा, प्रकोष्ठ के सभी श्रेणी के सभी प्रकार के कार्यकर्ता, पदाधिकारी ईष्ट मित्रों सहित भाग लेंगे ।

ALSO Gujarat leader Hardik Patel का कांग्रेस से इस्तीफा, बीजेपी में होंगे शामिल!(Hardik Patel resigns from Congress, will join BJP)

Leave a Reply

Related Articles