रीवा

MP REWA KI KHABARरीवा, जिला प्रशासन द्वारा किया गया वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन

•MP REWA KI KHABAR जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में युवा एकता परिषद ने मारी बाजी

युवा एकता परिषद की ओर से लगभग 95 युवाओं ने किया रक्तदान

टूटा रिकॉर्ड रीवा के इतिहास में पहली बार बढ़-चढ़कर लोगों ने किया रक्तदान

रीवा ।

MP REWA KI KHABAR इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब जिला प्रशासन ने रक्तदान शिविर में इतनी रुचि दिखाई एवं लोगों ने भी प्रशासन को भरपूर सहयोग प्रदान किया। जिला प्रशासन रीवा के मुखिया इलैयाराजा टी के सानिध्य में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

MP REWA KI KHABAR रक्तदान शिविर के पहले जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार युवा एकता परिषद एवं व्यापारी संघ जैसे विभिन्न संगठनों के माध्यम से जिले में कई जगहों पर आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया। इसके बाद रीवा शहर में स्थित कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसमें संभागायुक्त,कलेक्टर,एडीजी,डीआईजी,एसपी व उनके सभी पुलिस कर्मचारियों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

MP REWA KI KHABAR साथ ही रीवा जिले में कार्यरत कुछ प्रमुख सामाजिक संगठन जैसे युवा एकता परिषद,व्यापारी संघ,अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज,जेएनसीटी काॅलेज,युवा कल्याण संघ,सरस्वती स्कूल आदि के द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान करवाया गया। इस रक्तदान शिविर में 531 लोगों ने रक्तदान किया।

जिसमें युवा एकता परिषद संगठन की तरफ से सबसे ज्यादा लगभग 95 युवाओं ने रक्तदान किया। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि इस तरह की नई-नई पहल पर अब जिला प्रशासन काम करता रहेगा साथ ही शहर के सभी सामाजिक संगठन एवं जनमानस प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे ऐसी अपील की।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शासन प्रशासन के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ALSO REWA में आयोजित होंगी सैनिक रैली भर्ती, युवाओं के लिए खुशखबरी (REWA Sainik Railly Bharti 2022 )

Leave a Reply

Related Articles