
अखिल भारतीय स्वर्गीय कप्तान लाल प्रताप सिंह फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 6 जनवरी से शुरू किया गया ।
Satna Amarpatan News : अखिल भारतीय स्वर्गीय कप्तान लाल प्रताप सिंह स्टेडियम अमरपाटन में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन किया जा रहा है जिससे काफी संख्या में क्षेत्रवासी फुटबॉल टूर्नामेंट में पधारे रहे हैं.

वही आपको बता दें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में पधारे अजय मिश्रा बाबा नगर निगम निगम र रीवा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रतिभा यादवेंद्र सिंह नगर परिषद अध्यक्ष नागौद ने पधार कर फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया ।
वहीं पहली पारी में बड़वानी बालाघाट के बीच में मैच खेला गया दूसरी पारी में सतना और अमरपाटन के बीच मैच खेला गया आपको बता दें कि यह पिछले 41 वर्षों से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार सिंह एवं विक्रमादित्य सिंह गिनी भैया के द्वारा यह कप्तान लाल प्रताप सिंह स्टेडियम अमरपाटन में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।
Satna, #satna Amarpatan,
संवाददाता
कृपाशंकर तिवारी
अमरपाटन
4 thoughts on “Satna Amarpatan News : सतना में 6 जनवरी से फुटबाँल टूर्नामेंट का आगाज”