मध्यप्रदेशरीवा

REWA NEWS : सावन मास के प्रथम सोमवार को भगवान कष्टहर नाथ जी को हजारो भक्तो ने किया जलाभिषेक कर की पूजा अर्चना

भोर होते ही शंख, नगाडा, घरीघन्ट की ध्वनि से गुंजायमान हुई कष्टहर नाथ मंदिर के साथ कष्टहर नगरी हजारो शिव भक्तो ने भोले नाथ को चढ़ाया जल

REWA NEWS :नारियल अगरबत्ती दूध गंगाजल शहद चावल बेल पत्र माला फल फूल धतूरा आदि पूजा समाग्री के साथ भोल नाथ व माता पार्वती जी की की गई पूजा अर्चनाभोले बाबा की गीत से गुंजायमान रहा मंदिर प्रांगण

REWA NEWS : जिले के गुढ़ नगर के कष्टहर नगरी गुढ़ स्थिति रेडवा नदी के तट पर विराजमान भगवान कष्टहर नाथ जी की सावन मास के प्रथम सोमवार के दिन हजारो शिव भक्तो ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की है। आपको बता दें कि आज सावन मास के प्रथम सोमवार को शिव भक्तो ने भोर 4 बजे स्नान कर हांथ में बाल्टी लोटा जल व पूजा की सामाग्री लेकर भगवान शिव (कष्टहर नाथ) को स्नान

 

कराने निकल पड़े वही इसके पूर्व कष्टहर नाथ मंदिर के महंत उमेश पुरी जी द्वारा भगवान भोले नाथ जी को आकर्षक रूप में सजाया गया और विधिवत पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया गया तथा शंख घरीघंट नगाडे की गुंज के साथ भगवान भोले नाथ एवं माता पार्वती जी की महाआरती होने के बाद शिव भक्तो को भोले नाथ के दर्शन एवं जल चढाने हेतु कपाट खोल दिया गया आपको बता दें कि मंदिर के कपाट खुलते ही शिव भक्तो की भीड शुरू हो गई जिसमें पुरुष शिव भक्तो से तीन गुना अधिक महिलाओं की भीड उमडी रही जहां

 

 

भगवान कष्टहर नाथ जी को जल चढ़ाने के लिए एक लाईन पुरुषो और एक लाईन महिलाओं की लगी रही जो कतार बद्ध होकर भगवान भोले बाबा के दर्शन कर गंगा जल दूध चावल चना दाल तिल नारियल बेल पत्र माला फूल धतूरा अगरबत्ती धूप फल फूल के साथ शिव भक्तो ने भगवान शिव को स्नान कराकर पूजा अर्चना कर माथा टेका गया और देश समाज गांव घर परिवार सहित सावन मास में बारिस होने की कांमना की गई। इसी तरह भगवान भोले नाथ के साथ साथ माता पार्वती जी की भी जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। और माथा टेक कर सुख समृद्धि की कांमना की गई।

REWA NEWS : मोहर्रम के 12 दिवसीय प्रोग्राम सम्पन्न , कर्बला शरीफ बड़ी दरगाह मे पढ़ी गई मोहर्रम के तीजे की फातेहा

Leave a Reply

Related Articles