News

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के निर्देशानुसार 21 बकायदारो के बैंक खाते सीज

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर के दिए निर्देशानुसार विद्युत बिल के बड़े बकायादार उपभोक्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए विद्युत वितरण केंद्र

अमरपाटन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में इक्कीस विद्युत बिल के बकायादार/उपयोगकर्ता के बैंक खाते सीज किए जाने की कार्यवाही की गई है जिसके तहत रामलखन पटेल बर्रेह, वीरेंद्र सिंह ग्राम बेंदुरा, रामदेव पटेल, रामभुवन पटेल, भगवानदीन जैसवाल, गुरुदत्त पटेल, गैवी प्रसाद पटेल, तेजबहादुर सिंह ग्राम भीषमपुर, श्रीमति कुसुमकली ग्राम

छैरहा, कृष्ण कुमार तिवारी ग्राम चोरखरी, पुष्पेंद्र गौतम ग्राम ककरा, रामलाल पटेल,उमेश पटेल,नागेंद्र पटेल,शुभकरण पटेल ग्राम मौहट, ब्रजमोहन पाठक,रामभजन सिंह ग्राम ओबरा काशी सिंह,श्रीमति कमला ग्राम रैकवार ,मुनेंद्र कुमार मिश्रा एवम श्रीमति मनबसिया पटेल ग्राम वीरदत्त शामिल है। इसके अतिरिक्त शीघ्र ही अन्य विद्युत बिल के बकायादार उपभोक्ताओं के बैंक खाते सीज करने हेतु कार्यवाही की जा रही है।


उक्त जानकारी देते हुए जे. एल. चौरसिया, कनिष्ठ अभियंता, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अमरपाटन के द्वारा सम्मानीय विद्युत बिल के बकायादार उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वह अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान शीघ्र करें एवम अप्रिय कार्यवाही से बचें।

संवाददाता
कृपाशंकर तिवारी
की रिपोर्ट अमरपाटन

#satna, #satna Amarpatan,

Leave a Reply

Related Articles