रीवा(Rewa) शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत करहिया का पूरा मामला, हॉस्पिटल का पता पूछने के बहाने रुके थे बदमाश
Rewa News MP : मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa City) जिले में चेन स्नेचर और बाइकर्स गिरोह महिलाओं के लिए चुनौती का सबब बन चुके हैं ।
आए दिन महिलाओं से लूट की घटनाएं प्रकाश में आ रही है ।
शहर (Rewa City) में एक बार फिर गुरुवार की सुबह बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं ।
घटना के संबंध में बताया गया है कि 2 की संख्या में आए बदमाशों ने पता पूछने के बहाने महिला से बातचीत किया, और मौका पाते ही सोने की चेन लूटकर रफूचक्कर हो गए ।
हॉस्पिटल का पता पूछने के बहाने रुके थे बदमाश
पीड़ित निर्मला सिंह ने बताया है कि बदमाश अस्पताल का पता पूछने के बहाने रुके थे, इस दौरान वह घर में झाड़ू लगा रही थी, तभी मौका देख कर गले में पड़ी सोने की चेन तोड़कर बदमाश फरार हो गए । जब तक हमने घटना को लेकर शोर मचाया, तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे ।
50 हजार रूपये कीमत की लुट
घटना के संबंध में बताया गया है कि कृपया सुबह अपना घर का कार्य कर रही थी, तभी बदमाश पता पूछने के बहाने घर में आ धमके, और मौका पाते ही गले में मौजूद एक तोले का चेन तोड़ ले गए. बताया गया कि चेन की कीमत लगभग पचास हजार रुपए से ज्यादा है ।
बाइकर्स गैंग के निशाने पर गोल्ड
आपको बता दें कि रीवा शहर में समय-समय पर चेन स्नेचिंग की घटनाएं होती रहती हैं, कई बार आरोपी पकड़े भी जाते हैं, बावजूद इसके घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं । जिसके बाद से महिलाओं में लगातार असुरक्षा की भावना निर्मित हो रही है।
ALSORewa Breaking : रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त ने दबोचा, ये रहा मामला
11 Comments