रीवा

Rewa Breaking : रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त ने दबोचा, ये रहा मामला

Madhyapradesh :मध्यप्रदेश के रीवा जिले में लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही, मचा हड़कंप

Rewa LOKAYUKT Action : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बार फिर लोकायुक्त की कार्यवाही से जिलेभर में हड़कंप मच गया है। गुरुवार को एक बार फिर एक रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम को देख पटवारी के होश उड़ गए।

Rewa City: जानिए किस नदी के नाम पर पड़ा रीवा शहर का नाम?

बताया जाता है कि उसने रुपए फेंके और कहा कि उसे फंसाया गया है, इसमें उसका कोई दोस नहीं हे, रुपए उसके हाथ में जबरजस्ती दिए गए और जब वह पकड़ते हुए इंकार कर रहा था तो लोकायुक्त की टीम आ गई। बता दें कि लोकायुक्त की टीम ने यह कार्यवाही रीवा जिले के रायपुर कर्चु. में की है। जहां पटवारी को रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

भूमि का नामांतरण के बदले घूस

घटना के संबंध में बताया गया है कि फरियादी दीपक पटेल के द्वारा कई बार जमीन का नामांतरण करने को कहा गया, लेकिन रिश्वतखोर पटवारी पैसे के चलते नामांतरण का कार्य नहीं कर रहा था ।

उसके बाद फरियादी ने पहले दो हजार, और आज ₹3000 रिश्वत पटवारी को दिया। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

पटवारी ने लगाया यह आरोप

वही पटवारी का कहना है कि उसे जानबूझकर फंसाया जा रहा है, जबरदस्ती उसके पास आकर रुपए हाथ में पकड़ा दिया गया , और फिर लोकायुक्त की टीम आ गयी। यह पूरी कार्रवाई एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है , हालांकि पूरे मामले पर सच क्या है यह तो लोकायुक्त की टीम ही बता पाएगी।

ALSO

Related Articles