राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय

Crime: पति ने गड़ासे से पत्नी का गला काटा, कहाँ फ़ोन पर बाबू से बात करती थी..

Crime: Husband slit his wife’s throat with Gadase, where he used to talk to Babu on phone..

पत्नी ने अनजान शख्स से बात करने के लिए किया मना, नहीं मानने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट

UP Crime News : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक युवक ने पत्नी को अवैध संबंधों की वजह से मौत के घाट उतार दिया है, बताया गया कि पत्नी बार-बार मना करने के बावजूद अपने प्रेमी से बात करती थी, और घर में लगातार लड़ाई झगड़ा करती थी बच्चों को खाना भी नहीं देती थी. जिससे तंग आकर पति ने पत्नी की हत्या कर उस की जीवन लीला को समाप्त कर दिया.

युवक ने आधी रात को गड़ासे से पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी .
इसके बाद उसने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया .

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा मिला.
जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लव मैरेज किया था दोनों ने

आपको बता दें कि दोनों पति-पत्नी आपस में लव मैरिज कर की शादी किए थे.
दोनों की 4 साल पहले शादी हुई थी.
और दोनों की यह दूसरी शादी थी .

पत्नी अपने लड़कों को अपने पूर्व पति के पास छोड़ कर आ गई थी , जबकि आरोपी पति के दो लड़के थे .

पूरा घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर नगला गांव का बताया जा रहा है. हत्या के बाद पूरे गांव में हड़कंप सा मच गया है.

2 दिन पहले किया था हत्या की प्लानिंग

आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि पत्नी की बेवफाई से तंग आकर वह सबसे पहले अपने बच्चों को वह बहनोई के घर छोड़ आया था.

आरोपी युवक ने बताया कि मैंने अपने पत्नी किरण को काफी समझाया , लेकिन वह घंटों तक प्रेमी से बात करने में बिजी रहती थी, घर के काम नहीं करती थी लगातार लड़ाई झगड़े करती थी.

आरोपी को पकड़ लिया गया है

सोमवार रात पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था गुस्से में सुनील ने किरण का गला काट दिया . एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि किरण का मायका शाहजहांपुर के गुलाब गांव में है
जहां पर घटना की सूचना दे दी गई है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ALSO Rewa crime :घर में घुसकर महिला से सोने की चैन लूट ले गए बदमाश

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.