रीवा ।
MP NEWS TODAY आज भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी रीवा द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम पितामह सदन स्वागत भवन रीवा में विश्व आत्महत्या निरोध दिवस पर एक कार्यशाला न्यायाधीश श्री विपिन कुमार लावनिया सचिव विधिक सहायता प्रकोष्ठ एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ सज्जन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत प्रभारी
MP NEWS TODAY वृद्ध आश्रम डॉक्टर प्रभाकर चतुर्वेदी ने किया, इस कार्यक्रम में डॉ विनोद श्रीवास्तव सचिव रेड क्रॉस ने आत्महत्या निरोध दिवस पर विस्तृत प्रकाश डाला, श्री दिवाकर सिंह सिकरवार मनोवैज्ञानिक ने आत्महत्या के कारण और निवारण पर समसामयिक तथ्य रखा, आचार्य दयाशंकर चतुर्वेदी एवं शहर काजी मुफ्ती मोहम्मद मुबारक अजहरी ने धार्मिक ग्रंथों में आत्महत्या की चर्चा एवं निवारण पर आध्यात्मिक ग्रंथों में किए गए उल्लेखो का दृष्टांत देते हुए अपनी बात रखी एवं कहा कि किसी भी धार्मिक ग्रंथ में आत्महत्या को जायज एवं सही नहीं माना गया है एवं आत्महत्या नहीं करने का निर्देश दिया गया है,
MP NEWS TODAYडॉक्टर धीरेंद्र मिश्रा विशेषज्ञ मनोरोग श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा ने आत्महत्या के बारे में मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण कारण एवं निवारण पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश श्री विपिन कुमार लवानिया ने आत्महत्या के कानूनी पक्ष कारण और निवारण पर विस्तार से न्यायिक पक्ष रखा अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ सज्जन सिंह ने सभी विषयों पर उपसंहार करते हुए आत्महत्या निरोध के लिए पूरे सप्ताह भर समाज के सभी तबकों के बीच में जागरूकता फैलाने का संकल्प लेते हुए उस दिशा में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पूरी तत्परता के साथ काम करेगी
ऐसा संकल्प लिया आज के इस कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय मिश्रा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व सचिव डॉ एस के श्रीवास्तव डॉक्टर जय सिंह महाकाल सेवा संघ से देवेंद्र द्विवेदी रावेंद्र द्विवेदी विघ्नहर्ता सेवा संघ से कमलेश्वर द्विवेदी रिएक्ट संस्था से मुकेश एंगल समाजसेवी अविराज जी नशा मुक्ति के लिए लंबे समय से बड़ा योगदान और समय देने वाले सब इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे सुदिशा फाउंडेशन से निशा जायसवाल एवं उनकी पूरी टीम अरविंद कैंसर सोसायटी से भारती शर्मा डॉ राघवेंद्र सिंह साबिर असलम खानके साथ और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता के साथ वरिष्ठ जन उपस्थित रहे अंत वाइस चेयरमैन ए के खान ने आभार ज्ञापित किया । Rewa crime :घर में घुसकर महिला से सोने की चैन लूट ले गए बदमाश