सतना

Satna murder news : सतना : पत्नी की निर्मम हत्या कर फाँसी पर झूला पति,मचा हड़कंप

सतना के उचेहरा थाना अंतर्गत का पूरा मामला

सतना न्यूज़ (Satna News ): सतना जिले में एक पच्चीस वर्षीय युवक ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी.

इसके बाद कलयुगी पति खुद फाँसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली.

घटना की जानकारी लगते ही आसपास के इलाके में हड़कंप सा मच गया है.

क्या है पूरा मामला

mp satna news : मामला सतना जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत खोखर्रा गाँव का बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय गोविन्द पाल ने 24 वर्षीय पूजा पाल की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी.

फिर फाँसी पर झूलकर आत्महत्या कर लिया.

mp satna news today: बताया जा रहा है कि गोविंद मानसिक रूप से बीमार था जिसका इलाज भी चल रहा था। हालांकि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

लेकिन आशंका जताई जा रही है कि घर मे पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

ALSO READ SATNA NEWS:सतना में खंडस्तरीय रोजगार मेला का शुभारम्भ

#SATNA MURDER,

Leave a Reply

Related Articles