सिंगरौली

Singarauli News: सिंगरौली में लेखापाल 4000 की रिश्वत लेते ट्रैप, लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही

सिंगरौली जिले के बैढ़न जनपद पंचायत का है पूरा मामला

Singarauli News(सिंगरौली/बैढ़न ) : सिंगरौली जिले के बैढ़न में पीसीसी रोड के निर्माण के लिए रिश्वत ले रहीं जनपद पंचायत बैढ़न की लेखपाल श्रीमति निधि शुक्ला को रीवा लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथो गिरफ्तार किया है ।

क्या है पूरा मामला

मामला सिंगरौली जिले (Singarauli ) के बैढ़न का बताया जा रहा है,
जहाँ ग्राम पंचायत में पीसीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृत 2 लाख रूपये को पंचायत के खाते में डालने के एवज में 4 हजार रूपये की रिश्वत ले रहीं लेखपाल श्रीमती निधि शुक्ला, जनपद पंचायत बैढ़न को पकड़ा है ।


जहाँ उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है ।

घटना के सम्बन्ध में बताया गया की रिश्वत की रकम में से 1 हजार रूपये पहले ही ले चुकी थी, जबकि बाकी 4 हजार रूपये लेने के लिए लगातार दवाब बना रहीं थी ।

शिकायतकर्ता ग्राम करामी पोस्ट माडा थाना बैढ़न जिला सिंगरौली का रहने वाला है ।

रीवा लोकायुक्त की पूरी कार्यवाही जनपद पंचायत बैढ़न में की गई है ।

उन पर आरोप है की पीसीसी सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत 2 लाख रूपये में से वह 5 % कमीशन माँग रहीं थी, जहाँ 1 हजार रूपये पहले दिया जा चुका है और बाकी 4 हजार रूपये आज लेते समय लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप कर ली ।

ये रहे कार्यवाही में शामिल

शिकायत के आधार पर लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने 12 सदस्यीय दल का गठन कार्यवाही के लिए बनाया था, जिसमे निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार , निरीक्षक जिया उल हक़, उपनिरीक्षक ऋतिका शुक्ला आदि लोग शामिल रहे ।

MP Rojgar Sahayak Recruitment 2022 :MPPEB मध्यप्रदेश में रोजगार सहायक के पद पर निकली बम्फर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

LIC’s Saral Pension Plan : LIC की इस स्कीम में हर महीने मिलेंगे 12 हजार, ऐसे करें अप्लाई

मकान मालिक ने की दरिंदगी, वृद्ध महिला के साथ महीनों करता रहा बलात्कार

प्रेमी ने युवक की बहन को लेकर भागा, भाई ने उठाया खौफनाक कदम

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.