
MP BREAKING NEWS TODAY
सुनील चौधरी को सूचना अधिकार का प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है
मित्र मंडल पहुंच रहे हैं बधाई देने
संवाददाता : पुष्पेंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट
MP SIDHI NEWS मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के आला पदाधिकारियों के द्वारा सीधी जिले में सुनील चौधरी को सूचना अधिकार प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है श्री चौधरी के इस नियुक्त पर समस्त मीडिया कर्मियों समस्त इष्ट मित्र की ओर से कोर्ट कोर्ट बधाई
बधाई देने वाले
MP SIDHI NEWS पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल मध्य प्रदेश कांग्रेश सूचना का अधिकार के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत टंडन, कांग्रेस कमेटी सीधी जिला अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा,
MP SIDHI NEWS रोहन सिंह ,वीरेंद्र सिंह वीरे, विकास साहू, मोहम्मद इजहार, आशीष सोनी, अनिल भूरिया, आकाश सिंह रिंकू, रेवांचल सिंह, नीरज कुंदेन, कुंदन वर्मा, सुनील भूरिया, संतोष रावत, अरविंद सिंह, विक्की संतोष पटेल, मोहम्मद शाहिद, अरुण साकेत, अजीमुद्दीन रजवी। Sidhi News MP: सीधी का सोनपुल बना राजनीतिक अखाड़ा