SATNA शासकीय कप्तान लाल प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरमसेड़ा में फोटो निर्वाचन नामावली में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं को विशेष अभियान चलाया जा रहा है नाम सम्मिलित के लिए
SATNA NEWS MP: मध्यप्रदेश के सतना (Satna ) जिले के अमरपाटन तहसील के शासकीय कप्तान लाल प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरमसेडा में निर्वाचन नामावली के 18 से 19 वर्ष के मतदाता को
विशेष अभियान चलाकर सम्मिलित करने के लिए बीएलओ केएल पटेल रमाकांत पटेल रामाश्रय पटेल प्रभु दयाल शुक्ला बीएलओ के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.
जिसमें विद्यालय में जाकर के बच्चों को जागरूक किए एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक 01/03/ 2023 वि.स.पु./ 5566 /भोपाल दिनांक 11:10 :2022 के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन आयोग पदाधिकारी के द्वारा 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 के बीच विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को जोड़ने के लिए विद्यालयों में जानकारी दी जा रही है.
MP SATNA News : माँ शारदा मूर्ति पर युवक का भद्दा कमेंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एवं विशेष अभियान चलाया जा रहा है खरमसेडा के सभी बीएलओ के द्वारा मतदाताओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है ।।
ALSO READ
Satna News : सतना में महिला से मारपीट कर अर्धनग्न घुमाया, पुलिस ने घर पर चलाया बुलडोज़र
संवाददाता
कृपाशंकर तिवारी
अमरपाटन सतना